-
Advertisement
विक्की कौशल बोले-खुद से सवाल करना एक कलाकार के जीवन का महत्वपूर्ण हिस्सा
नई दिल्ली। अभिनेता विक्की कौशल नौ साल से अभिनय के क्षेत्र में हैं। अभिनेता इस बात से सहमत हैं कि एक कलाकार को पहले अपने आप से सवाल करने चाहिए और यह उनके करियर को आगे ले जाने में मदद करता है। विक्की अपनी आगामी फिल्म ‘सरदार उधम‘ की रिलीज के लिए कमर कस रहे हैं। यह फिल्म सरदार उधम सिंह के अपने भाइयों का बदला लेने की कहानी पर केंद्रित है, जिनकी 1919 के जलियांवाला बाग हत्याकांड में बेरहमी से हत्या कर दी गई थी।
यह भी पढ़ें:डांस प्लस सीजन 6 में दिखी रेमो-राघव की जुगलबंदी, चेले राघव जुयाल पर भारी पड़े गुरु रेमो
यह पूछे जाने पर कि क्या उन्होंने कभी खुद से सवाल किया है, विक्की ने आईएएनएस से बातचीत में कहा कि मुझे लगता है कि खुद से सवाल करना एक कलाकार का एक बहुत ही महत्वपूर्ण हिस्सा है। आप कभी भी अपने काम बहुत संतुष्ट नहीं होते हैं, आप कभी भी निश्चिंत नहीं होते हैं और यही इसकी खूबसूरती है, क्योंकि हम हमेशा महसूस करते रहते हैं कि हम और अच्छा कर सकते है। हम बेहतर कर सकते हैं और हम इसे बेहतर तरीके से बता सकते हैं और महत्वपूर्ण है। यह एक अभिनेता के रूप में हमारे विकास का एक अभिन्न हिस्सा है। हर दिन मैं घर वापस आता हूं, मैं स्नान करता हूं और बैठता हूं और मुझे लगता है कि ओह, ये सीन मैं और बेहतर कर सकता था। वह आत्म-संदेह हमेशा होता है, और यह मेरे भीतर मेरे काम के प्रति जलती हुई आग को और भड़काता है।”
यह भी पढ़ें:आर्यन ड्रग केस : बायजूस ने शाहरुख के विज्ञापनों पर अस्थायी रूप से लगाई रोक
रोनी लाहिरी और शील कुमार द्वारा निर्मित और शूजीत सरकार द्वारा निर्देशित इस फिल्म में शॉन स्कॉट, स्टीफन होगन, बनिता संधू और किस्र्टी एवर्टन भी प्रमुख भूमिकाओं में हैं, और अमोल पाराशर एक विशेष भूमिका में हैं। यह फिल्म 16 अक्टूबर को अमेजन प्राइम वीडियो पर रिलीज होने के लिए पूरी तरह तैयार है।
–आईएएनएस
हिमाचल और देश-दुनिया के ताजा अपडेट के लिए like करे हिमाचल अभी अभी का facebook page