-
Advertisement
![Vicky Kaushal's Chhaava](https://himachalabhiabhi.com/wp-content/uploads/2025/02/move.jpg)
विक्की कौशल की छावा का क्रेज तोड़ेगा रिकॉर्ड, बॉक्स ऑफिस पर हो चुकी हैं इतनी कमाई
Chhaava Box Office Prediction Day 1- बॉलीवुड एक्टर विक्की कौशल (Bollywood actor Vicky kaushal) की छावा (Chhaava) को लेकर लोगों का इंतजार अब खत्म हो चुका है। आज फिल्म रिलीज हो चुकी है और कहा जा रहा है कि विक्की कौशल शानदार ओपनिंग दे सकते हैं। लक्ष्मण उतेकर के निर्देशन में बनी फिल्म छावा छत्रपति शिवाजी के बेटे छत्रपति संभाजी महाराज के जीवन पर आधारित है। विक्की कौशल संभाजी महाराज (Sambhaji Maharaj)के किरदार में नजर आए हैं। उनके साथ मेन लीड में रश्मिका मंदाना ( Rashmika Mandanna) हैं। विक्की कौशल ने इस फिल्म में जबरदस्त काम किया है उनकी एक्टिंग के लोग दीवाने हो गए हैं। इसी वजह से छावा को लेकर बज बहुत तगड़ा है। रिपोर्ट्स की माने तो छावा विक्की कौशल की अब तक की सारी फिल्मों का रिकॉर्ड तोड़ देगी।
#Chhaava – BlockBuster ⚔️🔥
Advance Congratulations for Movie Team 👏 #ChhaavaOn14Feb pic.twitter.com/dzKiywGTCF
— Censor Reports (@tolly_censor__) February 13, 2025
छावा ने एडवांस बुकिंग से ही विक्की कौशल (Vicky kaushal )की कुछ फिल्मों के पहले दिन के कलेक्शन को ही बीट कर दिया है। अब छावा की बंपर ओपनिंग का इंतजार है। विक्की कौशल की फिल्म छावा की एडवांस बुकिंग की बात करें तो सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक फिल्म 17.89 करोड़ की कमाई पहले ही कर चुकी है, यानी विक्की ने अपनी सारी फिल्मों के रिकॉर्ड पहले ही तोड़ दिए हैं। एक नया रिकॉर्ड सेट करने के लिए विक्की कौशल तैयार हैं। उनकी ये फिल्म शानदार कमाई करने वाली है।