-
Advertisement

खूबसूरत लड़की ने कर दिया कुछ ऐसा,पलभर में लड़के की उड़ गई सारी नींद-देखें Video
Viral Video : इंटरनेट पर कब आपको कुछ अलग हटकर देखने को मिल जाए कोई पता नहीं, कई मर्तबा हैरान कर देने वाली चीजें दिनभर देखने को मिलती रहती है। इसी बीच सोशल मीडिया (Social Media) पर एक वीडियो खूब चर्चा में है। वीडियो (Video) ही ऐसा है,उसकी चर्चा हुए बिना रह ही नहीं सकती। दरअसल इस बार भी मेट्रो का ही वीडियो वायरल हुआ है। वीडियो एक लडके और लडकी से जुडा हुआ है इसलिए तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में देखा जा सकता है कि मेट्रो में एक युवक झपकी ले रहा है। उसका सिर बार-बार आगे को झुक रहा था, पास में ही खड़ी खूबसूरत लड़की (Beautiful Girl) ने पहले उसे देखा फिर उसे सहारा दे दिया।
Moment hai bhai moment hai
pic.twitter.com/QL8frftA9e
— Vijay (@veejuparmar) April 12, 2025
वीडियो में देखा जा सकता है कि मेट्रो में सफर कर रहे युवक को नींद आने लगती है, वह झपकी लेने लगता है। ऐसे में वह आगे की तरह बार.बार झुक जा रहा था, वहीं पास में एक खूबसूरत लड़की भी खड़ी थी, जब उसने युवक को झपकी लेते हुए आग की तरफ झुकते हुए देखा तो वह उसे सहारा देने लगी। साथ ही उसके सिर पर हाथ भी फेरने लगी, युवक कुछ सेकेंड तक तो युवक सुकून में रहा, लेकिन फिर उसके बाद उसकी नींद टूट गई। वह आश्चर्य से युवती को देखने लगता है। वीडियो @veejuparmar हैंडल से शेयर किया गया है।
-पंकज शर्मा