-
Advertisement
चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी में 60 लड़कियों का नहाते हुए वीडियो वायरल, कई छात्राओं ने की खुदकुशी की कोशिश
पंजाब के मोहाली स्थित चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी( Chandigarh University)से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहां एक छात्रा ने 60 लड़कियों का नहाते वक्त वीडियो बनाया और सोशल मीडिया पर वायरल( viral on social media) कर लिया। वहीं, इस बात का खुलासा होने के बाद चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी में आठ छात्राओं ने खुदकुशी करने का प्रयास किया। एक छात्रा को दिल का दौरा भी पड़ा है। वीडियो बनाने वाली छात्रा हिमाचल की बताई जा रही है और मामले का खुलासा होने के बाद उसे गिरफ्तार किया गया है। इतना ही नहीं छात्रा जिस लड़के को वीडियो भेजती थी वह शिमला का बताया जा रहा है।
#Live 60 लड़कियों की नहाते वक्त बनाई वीडियो@DgpChdPolice @Chandigarh_uni @PunjabGovtIndia @INCChandigarh @narendramodi @ChandigarhUT https://t.co/DYsnXtfUYt
— Himachal Abhi Abhi (@himachal_abhi) September 18, 2022
बताया जा रहा है कि दो लड़कियों की हालत काफी गंभीर है। बता दें कि छात्राओं ने देर रात करीब ढाई बजे चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी में हंगामा किया और इंसाफ के लिए जमकर नारेबाजी। पुलिस ने आरोपी छात्रा को गिरफ्तार लिया गया है। इस संबंध में मामला खरड़ में दर्ज किया गया है। आरोपी छात्रा ने अपनी गलती मान ली है। एसएसपी विवेकशील सोनी ने बताया कि मामला उनके ध्यान में आया है। एक लड़की की तबीयत बिगड़ी थी। जिसे अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। हालांकि किसी की मौत नहीं हुई है।
#live चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी में 60 लड़कियों का नहाते हुए वीडियो वायरल शिमला से भी जुड़ रहा कनेक्शन
जानिए पूरा अपडेट@DgpChdPolice @Chandigarh_uni @PunjabGovtIndia@INCChandigarh @narendramodi @ChandigarhUT @himachalpolice https://t.co/7KCJp3YCJy— Himachal Abhi Abhi (@himachal_abhi) September 18, 2022
लंबे समय से चल रहा खेल
कहा जा रहा है कि छात्रा काफी लंबे समय से अन्य छात्राओं की नहाते समय वीडियो बना रही थी और हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला के एक युवक को भेज रही थी। इसी युवक ने ये वीडियो इंटरनेट पर अपलोड कर दी। इसके बाद छात्राओं ने जब सोशल मीडिया पर अपनी वीडियो देखी तो उनके होश उड़ गए। जिन छात्राओं के वीडियो वायरल हुए , वो सभी एमबीए में पढ़ती हैं। आरोपी छात्रा लंबे समय से वीडियो बना रही थी और अपने दोस्त को भेज रही थी। जब हॉस्टल वॉर्डन ने आरोपी लड़की से पूछताछ की तो उसने कहा कि मैंने एक लड़के को ये वीडियो भेजे हैं। छात्रा ने कहा कि वो उस लड़के को नहीं जानती है। वॉर्डन के कई बार पूछने पर भी लड़की ने नहीं बताया कि लड़के से उसका क्या रिश्ता है और वो कौन है। उससे पूछा गया कि कबसे ये वीडियो बना रही है, उसका भी जवाब छात्रा ने नहीं दिया। वह बार-बार कहती रही कि गलती हो गई है और आगे ऐसा नहीं करूंगी