-
Advertisement
सड़क पर से गुजर रहे बंदर की ट्रैफिक पुलिस कांस्टेबल ने की ऐसी मदद, वीडियो हो गया वायरल
गर्मियों (Summer) में इंसानों से लेकर हर जीव-जंतु परेशान हो जाता है। गर्मी से निजात पाने के लिए हर कोई, कोई ना कोई तरीका निकाल लेता है। गर्मियों में पानी की किल्लत (Water Shortage) भी होने लगती है, जिससे हर किसी के हलक सूखने लगते है। वहीं, इस समय गर्मी से लोगों के पसीने छुड़ा रखे हैं। गर्मी आते ही पानी (Water) के स्रोत सूखने लगते हैं ऐसे में पानी की किल्लत से लोग जूझते देखे जा सकते हैं।
यह भी पढ़ें- गर्मियों में घूमने के लिए बहुत अच्छी जगह है मसूरी, ये जगहें मोह लेंगी आपका मन
View this post on Instagram
चूंकि इस गर्मियों ने मार्च के माह में ही लोगों का हाल बेहाल कर दिया था और लगातार सूरज का भी पारा चढ़ रहा है। ऐसे में इंसानों के साथ-साथ जानवरों का भी बुरा हाल हो गया है। इन दिनों सोशल मीडिया (Social Media) पर एक वीडियो खूब वायरल हो रहा है, जिसमें एक पुलिस कांस्टेबल (Police Constable) एक प्यासे बंदर को पानी पिला रहा है। वीडियो के देख हर किसी का दिल पसीज गया। वीडियो मुंबई-अहमदाबाद मार्ग के मालशेज घाट का बताया जा रहा है।
आप देख सकते हैं कि एक पुलिस कांस्टेबल को एक बंदर (Monkey) को पानी पिलाने के लिए एक बोतल पकड़े हुए है। बंदर ने भी बोतल को हाथ से पकड़ रखा है। वायरल हो रहे इस वीडियो को आईएफएस अधिकारी सुशांत नंदा ने अपने ट्विटर अकाउंट (Twitter Account) से पोस्ट किया है। उन्होंने कैप्शन में लिखा है] श्जहां भी संभव हो दयालु रहें। कांस्टेबल संजय घुडे का यह वीडियो सभी अच्छे कारणों से सोशल मीडिया पर वायरल (Viral) हो रहा है। देखने वाले बंदर को पानी पिला रहे पुलिस कांस्टेबल की बढ़-चढ़ सराहना कर रहे हैं।