- Advertisement -
सोशल मीडिया (Social Media) पर पति-पत्नी की तरकरार और प्यार के वीडियो वायरल (Video Viral) होते रहते हैं। इन वीडियो को लोग खूब पसंद भी कर रहे हैं। ऐसा ही एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें एक पति-पत्नी की तकरार इस कद्र बढ़ गई कि उन्होंने घर (Home) का बंटवारा ही कर लिया। बात यहां तक नहीं रूकी और उन्होंने अपने बेड का भी बंटवारा कर लिया। वीडियो में आप देखेंगे कि महिला अपने बेड के ऊपर ही ईंटों की दीवार (Wall) बनाती हुई नजर आ रही है। वीडियो इतनी ज्यादा फनी है कि देखकर आपकी हंसी छूट जाएगी। सोशल मीडिया पर इस वीडियो को काफी पसंद (Like) भी किया जा रहा हैं।
इंस्टाग्राम (Instagram) पर शेयर की जा रही इस वायरल वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक बेड पर गुस्से में बैठी पत्नी खुद के और बगल में बैठे पति के बीच में एक ईंट की दीवार (Brick Wall) बना रही है। सबसे चौंकाने वाली बात ये है कि वो महिला असली में ईंट और सीमेंट के साथ इस दीवार को मजबूत करने बना रही है। वहीं, बराबर में बैठा पति (Husband) भी नाराजगी के साथ अपनी पत्नी को ये करते हुए देख रहा है।
देखकर लगता है कि पति और पत्नी में लड़ाई के बाद ये फैसला लिया गया है। इंस्टाग्राम पर मियां बीवी के इस झगड़े की वीडियो को rising.teching पेज से शेयर किया गया है। वीडियो को लाखों लोग देख चुके हैं। करीब आठ हजार लोगों ने वीडियो को लाइक भी किया है। वहीं, काफी संख्या में लोगों ने वीडियो पर कमेंट भी किए हैं। अगर आप भी इस वीडियो को देखना चाहते हैं तो नीचे दिए इंस्टाग्राम लिंक पर क्लिक कर देख सकते हैं।
- Advertisement -