-
Advertisement
विजिलेंस ने ऊना में छह हजार रिश्वत लेते पटवारी किया गिरफ्तार
हिमाचल प्रदेश स्टेट विजिलेंस व एंटी क्रप्शन ब्यूरो की टीम ने थानाकलां पटवार सर्कल में तैनात पटवारी को 6 हजार की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। शिकायतकर्ता स्वर्ण सिंह ने शिकायत की थी कि पटवारी नोद कुमार पुत्र रोशन लाल निवासी हटली जमीन की तकसीम के बदले रिश्वत की मांग कर रहा है।
स्वर्ण सिंह की शिकायत पर की कार्रवाई
विजिलेंस की ऊना टीम ने स्वर्ण सिंह की शिकायत पर कार्रवाई की। आरोपी के विरुद्ध भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम की धारा-7 के तहत मामला दर्ज किया गया है। विजिलेंस की टीम का नेतृत्व एएसपी धर्मचंद वर्मा ने किया।