- Advertisement -
हमीरपुर। हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) में बाहरी लोगों के लिए बार्डर खोले जाने के बाद अब जल्द ही एचआरटीसी की बसों (HRTC Bus) की इंटर स्टेट मूवमेंट भी शुरू की जाएगी। इस पर जल्द ही सरकार काम करेगी। यह जानकारी आज हमीरपुर में एचआरटीसी निगम के प्रदेश उपाध्यक्ष विजय अग्निहोत्री ने दी है। विजय अग्निहोत्री ने कहा कि सरकार से इंटर स्टेट बस सर्विस को लेकर एसओपी (SOP) जारी होने के बाद इसे तुरंत शुरू कर दिया जाएगा। हमीरपुर में पीएम नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस पर आयोजित रक्तदान शिविर में पहुंचे एचआरटीसी निगम के प्रदेश उपाध्यक्ष विजय अग्निहोत्री ने कहा है कि सरकार के द्वारा जल्द ही इंटर स्टेट बस सर्विस (Inter-State Bus Service) को शुरू करने के लिए पहल की जाएगी और इसके लिए तैयारियां की जा रही हैं।
अग्निहोत्री ने कहा कि एचआरटीसी को कोरोना माहमारी के दौरान काफी घाटा हुआ है। वहीं लोगों में भी कोरोना को लेकर काफी खौफ बन गया है। उन्होंने कहा कि जल्द ही एचआरटीसी निगम की बैठक आयोजित कर सरकार के समक्ष मुद्दे को रखा जाएगा और हरी झंडी मिलते ही इंटर स्टेट बस सर्विस शुरू कर दी जाएगी। बता दें कि प्रदेश सरकार ने मंत्रिमंडल की बैठक में हिमाचल के बार्डर खोलने को लेकर फैसला लिया था। जिसके बाद बीते रोज इसको लेकर अधिसूचना भी जारी कर दी गई। अधिसूचना जारी होते ही प्रदेश में बाहरी राज्य के लोगों की हिमाचल में आने की एक होड़ सी मच गई है। बीते रोज ही हिमाचल में प्रवेश करने को लेकर प्रदेश के बार्डरों पर वाहनों की लंबी लाइनें लग गईं थी। हालांकि लोगों को इंटर स्टेट बस सेवा ना मिलने से काफी परेशानी हो रही है। लोगों की इसी परेशानी को देखते हुए प्रदेश सरकार अब जल्द ही बसों की इंटर स्टेट मुवमेंट पर फैसला ले सकती है।
- Advertisement -