-
Advertisement
‘इशांत शर्मा भारत के लिए 100 टेस्ट मैच खेलने वाले आखिर तेज गेंदबाज होंगे’
नई दिल्ली। भारत के तेज इशांत शर्मा (Ishant Sharma) के बारे में एक पूर्व खिलाड़ी ने बड़ा बयान दिया है। पूर्व क्रिकेटर ने कहा है कि भारत के लिए 100वां टेस्ट (Ishant Sharma 100th Test) मैच खेलने वाले इशांत शर्मा आखिरी तेज गेंदबाज (Fast Bowler) होंगे। हालांकि एक समय खुद इशांत शर्मा ने खुद को बुझा हुआ दीया कहा था, लेकिन इशांत शर्मा लगातार भारतीय टीम के लिए बेहतरीन प्रदर्शन कर रहे हैं। दरअसल 2019 के एक रणजी ट्राफी मैच के दौरान पत्रकारों ने इशांत शर्मा (Ishant Sharma) का इंटरव्यू लेना चाहा था। तब इशांत शर्मा ने कहा था कि मैं तो बुझा हुआ दीया हूं। यह कहते हुए इशांत शर्मा ने इंटरव्यू देने से कन्नी काट ली थी। हालांकि लगभग 14 महीने बाद भारतीय क्रिकेट (Indian Cricket) का यह तेज गेंदबाज 100वां टेस्ट खेलने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं। इशांत शर्मा पूर्व किक्रेटर कपिल देव के बाद भारत के लिए 100 टेस्ट मैच खेलने वाले दूसरे तेज गेंदबाज बनेगें।
यह भी पढ़ें: IPL Auction 2021 : 20 लाख के शाहरुख भी करोड़ों में बिके, जानें कौन बना सबसे महंगा खिलाड़ी
इशांत शर्मा के बारे में पूर्व क्रिकेटर विजय दहिया (Vijay Dahiya) का कहना है कि इशांत भारत के लिए 100 टेस्ट मैच खेलने वाले आखिरी तेज गेंदबाज होंगे। विजय दहिया ने कहा है कि मैं पूरी निश्चितता के साथ यह कहूंगा कि इशांत शर्मा 100 टेस्ट मैच खेलने वाला आखिरी भारतीय तेज गेंदबाज होगा। उन्होंने कहा कि मुझे नहीं लगता कि कोई और तेज गेंदबाज भारत के लिए 100 टेस्ट मैच खेल पाएगा। विजय दहिया के मुताबिक अधिकतर तेज गेंदबाज खुद को आईपीएल और सीमित ओवरों के मैच के लिए बचाते हैं। इसलिए किसी भी दूसरे तेज गेंदबाज के लिए 100 टेस्ट मैच खेलना मुश्किल होगा। आपको बता दें कि इशांत शर्मा 99 टेस्ट मैच खेल चुके हैं। इशांत शर्मा ने अपने पहले 79 टेस्ट मैचों में 226 विकेट लिए थे, लेकिन इशांत पिछले 20 मैचों में ही 76 विकेट हासिल कर चुके हैं।