-
Advertisement
विक्रमादित्य ने शिमला ग्रामीण को दी 10 करोड़ के प्रोजेक्ट्स सौगात
शिमला। लोक निर्माण तथा युवा सेवाएं एवं खेल मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने रविवार को शिमला ग्रामीण क्षेत्र के लिए लगभग 10 करोड़ रूपए की विकासात्मक परियोजनाओं के उद्घाटन एवं शिलान्यास किए। इन परियोजनाओं में राजकीय प्राथमिक पाठशाला सनाहू का लोकार्पण, नाबार्ड के अंतर्गत खटनोल से दांदी बाग संपर्क मार्ग, संपर्क मार्ग जवाहर नगर से सनाहू शैलटी, पशु चिकित्शाल्य भवन देवला और सामुदायिक भवन बाग जरोला ग्राम पंचायत खटनोल शामिल हैं।
लोक निर्माण मंत्री ने कहा कि रोड नेटवर्क को विस्तार देने के लिए लोक निर्माण विभाग द्वारा प्रदेश की सड़कों को दुरुस्त किया जा रहा है। आगामी तीन-चार माह में प्रदेश स्तर पर ग्रामीण ओलिंपियाड का आयोजन किया जाएगा। कैबिनेट मंत्री ने ग्राम पंचायत खटनोल, देओला और मझीवर के लिए 5 लाख प्रति पंचायत के हिसाब से कुल 15 लाख रुपए विभिन्न योजनाओं के लिए देने की घोषणा की। इसके अतिरिक्त, उन्होंने शाली मार्ग पर खटनोल से कमरानल मार्ग और खटनोल से गांव दलाना मार्ग के निर्माण तथा खटनोल में कोआपरेटिव बैंक खोलने की घोषणा की। उन्होंने तीन ग्राम पंचायतों के लिए चौथा परगना में खेल मैदान बनाने के लिए 15 लाख रुपए देने और धामी में कुश्ती दंगल मेला के आयोजकों को 21 लाख रुपए देने की भी घोषणा की।
यह भी पढ़े:विक्रमादित्य की अफसरों को चेतावनी- विकास के काम में कोताही बर्दाश्त नहीं