-
Advertisement

सरकार और संगठन में है बेहतर तालमेल, मिलकर सुझाएंगे मतभेद: विक्रमादित्य
वी कुमार/मंडी। हिमाचल प्रदेश के PWD मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने सरकार और संगठन के बीच तालमेल (Coordination Between Govt And Party Organization) के अभाव से इनकार किया है। उन्होंने शुक्रवार को यहां कहा कि अगर कहीं कुछ मतभेद है, तो उसे मिल-बैठकर सुलझा लिया जाएगा। बीजेपी विधायक अनिल शर्मा के बेटे आश्रय के सोशल मीडिया (Social Media Comment) पर कटाक्ष को लेकर विक्रमादित्य ने कहा कि उसका जवाब अनिल शर्मा ही दे सकते हैं।
विक्रमादित्य यहां करोड़ों की विकास परियोजनाओं के शिलान्यास और भूमिपूजन के लिए आए हैं। इस मौके पर हिमाचल प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष प्रतिभा सिंह (HPCC Chief Pratibha Singh) भी उपस्थित थीं। मंडी सदर विधानसभा क्षेत्र के दौरे आए विक्रमादित्य का क्षेत्रीय विधायक अनिल शर्मा ने स्वागत किया। गौरतलब है कि दो दिन पहले ही प्रतिभा सिंह ने शिमला में पार्टी के ब्लॉक प्रमुखों की बैठक से पहले संगठनात्मक सर्जरी की जरूरत बताते हुए सरकार और संगठन के बीच तालमेल पर जोर दिया था।
आपदा के कारण हुई है देरी
विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि संगठन की सोच पर ही सरकार काम कर रही है। ओपीएस (OPS) जैसी गारंटी को पूरा किया जा चुका है, जबकि बाकी गारंटियों को भी पूरा करने की दिशा में कार्य चल रहा है। आपदा के कारण इनमें थोड़ी देर हुई है, लेकिन जल्द ही सरकार सभी गारंटियों को पूरा करेगी।

टिप्पणी पर टिप्पणी नहीं करूंगा
विक्रमादित्य सिंह के दौरे से पहले विधायक अनिल शर्मा के बेटे आश्रय शर्मा ने सोशल मीडिया पर पोस्ट डालकर कटाक्ष किया था। आश्रय ने लिखा कि विक्रमादित्य सिंह उन प्रोजेक्ट्स का उद्घाटन करने आ रहे हैं, जो कई वर्षों पहले ही हो चुके हैं। हालांकि विक्रमादित्य सिंह ने हंसते हुए कहा कि आश्रय शर्मा की टिप्पणी पर अनिल शर्मा ही बेहतर बता सकते हैं। उन्होंने कहा कि कौन क्या टिप्पणी कर रहा है, उस पर वे टिप्पणी नहीं करना चाहते।
यह भी पढ़े:बीजेपी का हिंदुत्व यहां नहीं चलेगा, उनसे बड़े हिंदू हम हैं: विक्रमादित्य सिंह
बीजेपी विधायक के घर के पास का पुल बदला
विक्रमादित्य ने करोड़ों की योजनाओं के उद्घाटन, शिलान्यास और भूमि पूजन किए। इसमें मंडी सदर के विधायक के घर के पास 3 करोड़ की लागत से बना पुल भी शामिल है। पहले यह लकड़ी का पुल (Wooden Bridge) हुआ करता था। पिछली सरकार के समय इसका निर्माण कार्य शुरू हुआ था।