-
Advertisement

पहलगाम हमला: कांग्रेस ने स्थगित किए कार्यक्रम , बीजेपी नेता सार्वजनिक कार्यक्रमों में डाल रहे नाटियां
Vikramaditya Singh: लोक निर्माण मंत्री विक्रमादित्य सिंह (Public Works Minister Vikramaditya Singh) ने पहलगाम आतंकी हमले (Pahalgam terror attack) को लेकर बड़ा बयान दिया है। मीडिया से बातचीत के दौरान विक्रमादित्य सिंह ने बीजेपी पर निशाना साधा और कहा कि पहलगाम हमले के बाद कांग्रेस पार्टी (congress party)ने अपने सभी कार्यक्रम स्थगित कर दिए हैं लेकिन नेता प्रतिपक्ष और बीजेपी के अन्य नेता सार्वजनिक कार्यक्रमों में हिस्सा लेकर नाटी डाल रहे हैं। उन्हें भी इस संवेदनशीलता का ध्यान रखना चाहिए।
पाकिस्तान को सबक सिखाया जाए
विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि कांग्रेस पार्टी इस दु:खद घड़ी में केंद्र सरकार के साथ खड़ी है। देश के 140 करोड़ लोग एकजुट हैं। अब समय निकलता जा रहा है, आतंकियों पर कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए। यह पूरे देश की आवाज़ है। उन्होंने पाकिस्तान को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि अब वक्त आ गया है कि पाकिस्तान( Pakistan) को सबक सिखाया जाए। पहलगाम हमले का प्रतिशोध लिया जाना चाहिए। इससे पहले भी उरी और पुलवामा (Uri and Pulwama)जैसे हमलों में पाकिस्तान का हाथ सामने आया था।
एकजुट होकर निर्णायक कदम उठाने की जरूरत
विक्रमादित्य सिंह ने यह भी याद दिलाया कि साल 1971 में तत्कालीन पीएम इंदिरा गांधी ने पाकिस्तान के दो टुकड़े कर दिए थे। आज भी देश में वैसी ही स्थिति बन गई है। हमें एकजुट होकर निर्णायक कदम उठाने की जरूरत है। सिंधु जल संधि (Indus Water Treaty)को सस्पेंड किए जाने के फैसले को उन्होंने स्वागत योग्य करार दिया और कहा कि कांग्रेस देशहित में सरकार के साथ है।
संजू चौधरी