-
Advertisement
विक्रमादित्य का तंज: ‘बेगानी शादी’ में दीवाना बनकर नाटी डाल रहे हैं जयराम
शिमला (संजू)। पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव (Assembly Elections In 5 States) में कांग्रेस की हार के बाद हिमाचल में बीजेपी और कांग्रेस के बीच की तल्खी और बढ़ गई है। मंगलवार को यहां कालीबाड़ी हॉल में युवा उत्सव के दौरान मुख्य अतिथि पीडब्लूडी मंत्री विक्रमादित्य सिंह (PWD Minister Vikramaditya Singh) ने नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर (LoP Jairam Thakur) की बयानबाजी पर तीखा हमला बोला। विक्रमादित्य ने कहा कि जनादेश कहीं और का है और जयराम ठाकुर यहां नाटी डाल रहे हैं। उन्होंने जयराम को नाटी किंग (Nati King) बताते हुए कहा कि यह तो बेगानी शादी में अब्दुल्ला दीवाना जैसी बात हो गई।
सुक्खू सरकार के कार्यकाल के सलागिरह पर कांगड़ा (Kangra) में जश्न की तैयारियां हो रही हैं तो दूसरी तरफ बीजेपी इसी दिन सभी जिलों में विरोध प्रदर्शन करने जा रही है। विक्रमादित्य इसे ओछी राजनीति करार दिया है। उन्होंने कहा कि चुनाव के नतीजे कहीं और आए हैं, जयराम नाटी यहां डाल रहे हैं। यूं ही उन्हें नाटी किंग नहीं कहा जाता। जयराम ठाकुर की सरकार को एक साल पहले जनता ने बाहर का रास्ता दिखाया था। वह अनाप-शनाप बयानबाजी कर रहे हैं।
यह भी पढ़े:हिमाचल कैडर के आईएएस पंकज राय होंगे PGI के नए डिप्टी डायरेक्टर एडमिनिस्ट्रेशन
घोटाले की फंडिंग की जांच करवाए बीजेपी
छत्तीसगढ़ में महादेव ऐप घोटाले (Mahadev App Scam) से हिमाचल के विधानसभा चुनाव की फंडिंग से जुड़े सवाल पर विक्रमादित्य ने कहा कि तमाम जांच एजेंसियां बीजेपी की केंद्र सरकार के पास हैं। वे जांच करवा लें। जयराम ठाकुर को गरिमापूर्ण तरीके से बयानबाजी करनी चाहिए। उन्हें जवाब देना चाहिए कि हिमाचल की आपदा को लेकर बीजेपी ने विधानसभा में सरकार का समर्थन क्यों नही किया?
प्रतिभा के बयान का जवाब सीएम देंगे
हिमाचल प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष प्रतिभा सिंह के बयान पर विक्रमादित्य ने कहा कि उन्हें इसकी जानकारी नहीं है। लेकिन अगर उन्होंने ऐसा कहा है तो सीएम इसका जवाब देंगे। संगठन की प्रमुख प्रतिभा सिंह हैं। सरकार भी संगठन से ही बनती है। निश्चित तौर पर सीएम संगठन के साथ तालमेल बनाकर आगे बढ़ेंगे। प्रतिभा सिंह ने सोमवार को कहा था कि सरकार के सालगिरह (Anniversary Celebrations) के जश्न के बारे में सरकार ने उन्हें विश्वास में नहीं लिया है।
स्नोब्लोअर जेसीबी गाड़ियां लगाएंगे
हिमाचल में जारी बर्फबारी (Snowfall In Himachal) से रास्तों के बंद होने की समस्या पर विक्रमादित्य ने कहा कि नई मशीनरी खरीदने के साथ स्नोब्लोअर जेसीबी गाड़ियां सड़कों पर लगाई जाएंगी। बर्फ प्रभावित क्षेत्रों की सड़कों को जल्द बहाल करने के निर्देश दिए गए हैं। इसे लेकर अधिकारियों के साथ बैठक भी की जाएगी।