-
Advertisement
विक्रमादित्य सिंह बोले, आम आदमी पार्टी में हारे, नकारे और पीटे नेता
शिमला। आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) में हारे, नकारे और पीटे हुए नेता शामिल हो रहे हैं। यह बात कांग्रेस के विधायक विक्रमादित्य सिंह (Vikramaditya singh) ने आप की दस्तक को लेकर कही। उन्होंने कहा कि इनमें से कोई भी एक ऐसा चेहरा नहीं है, जिसका कोई अपना वजूद है। उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश में केवल वीरभद्र सिंह मॉडल ही चलेगा और वीरभद्र सरकार ने प्रदेश में हर क्षेत्र में विकास किया है और कांग्रेस (Congress) उसी मॉडल को आगे लेकर जाएगी।
यह भी पढ़ें:सीएम जयराम ठाकुर बोले, AAP वालो यह पंजाब नहीं…सिराज है
विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि हिमाचल प्रदेश में स्वास्थ्य (Health), शिक्षा सहित सभी क्षेत्रों में अभूतपूर्व विकास हुआ है और हिमाचल स्वस्थ्य शिक्षा के क्षेत्र में देश के कई राज्यों से आगे है। उन्होंने कहा कि पिछले 2 साल नहीं, बल्कि वर्षों से इस पर कार्य हो रहा है। आज आम आदमी पार्टी हिमाचल प्रदेश में आई है, उनका स्वागत है, लेकिन वह हिमाचल के उन नेताओं का तिरस्कार ना करें, जिन्होंने इस प्रदेश के विकास में अपना योगदान दिया है। हिमाचल के विकास में पूर्व सीएम स्वर्गीय वीरभद्र सिंह, पूर्व सीएम प्रेम कुमार धूमल (Prem Kumar Dhumal) और पूर्व सीएम शांता कुमार का बहुत बड़ा योगदान है।
आम आदमी पार्टी पर विक्रमादित्य का तंज
विधायक ने कहा कि आज आम आदमी पार्टी के नेता यहां आकर यह कह रहे हैं कि हिमाचल (Himachal) में कुछ नहीं हुआ है, जो बेहद निंदनीय हैं। आम आदमी पार्टी प्रदेश के लोगों का मन जीते, लेकिन यह कहना सही नहीं है कि पूर्व के नेताओं ने हिमाचल में कोई कार्य नहीं किया है। विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि प्रदेश में कांग्रेस एकजुट है और जिस तरह से उपचुनाव में जीत दर्ज की थी उसी तरह विधानसभा चुनाव में भी कांग्रेस जीत का परचम लहराएंगे।