-
Advertisement
कंगना थप्पड़कांड : CISF की महिला जवान को हिमाचल में भी सपोर्ट ! अब विक्रमादित्य ने भी कह दी यह बड़ी बात
शिमला। बॉलीवुड एक्ट्रेस और मंडी की नवनिर्वाचित सांसद कंगना रनौत (Kangana Ranaut) को थप्पड़ मारने वाली महिला जवान को जहां पंजाब (Punjab) में सपोर्ट किया जा रहा है वहीं, हिमाचल में भी कई लोग इस मामले पर कंगना को ही खरी-खोटी सुना रहे हैं व सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर अपनी तरह तरह की प्रतिक्रियाएं देते नजर आ रहे हैं। अब ऐसे में विक्रमादित्य सिंह ने भी इस मामले पर कुछ बयान दिया है। हालांकि, वह शुरू से ही कंगना का सपोर्ट करते नजर आ रहे हैं।
ऐसे बयान गैर जिम्मेदाराना
विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि पहले दिन से वह घटना की निंदा कर रहे हैं। खासकर एयरपोर्ट (Chandigarh Airport) पर सुरक्षा में तैनात महिला के द्वारा इस तरह की घटना नहीं होनी चाहिए इस पर कार्यवाही होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि इस मामले को आतंकवाद से जोड़ना भी सही नही है बल्कि ऐसे बयान गैर जिम्मेदाराना हैं। विक्रमादित्य ने कहा कि उनकी संवेदनाएं किसानों के साथ है लेकिन बात को रखने का एक संवैधानिक तरीका होता हैं। विक्रमादित्य ने कांग्रेस मुख्यालय राजीव भवन (Congress Headquarters Rajiv Bhawan) में चुनावों के नतीजों के बाद बुलाई शिमला ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र की बैठक के दौरान कही।
देश में मोदी मैजिक नहीं चला, लेकिन हिमाचल में चला
वहीं, चुनावी नतीजों पर बात करते हुए विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि देश में मोदी मैजिक नहीं चला। लेकिन हिमाचल में चला हैं। यहां पर क्या कमी रह गई इस पर मंथन की जरूरत हैं। लोकसभा चुनाव में अच्छा प्रदर्शन नहीं रहा है। लेकिन जो वादे उन्होंने मंडी, शिमला ग्रामीण और प्रदेश के लोगों से किए हैं उन कामों को मजबूती से करेंगे। जिसको लेकर शिमला ग्रामीण की बैठक की जा रही है। उन्होंने कहा कि सड़कों के रखरखाव,सुदृढ़ीकरण और पीएमजीएसवाई का काम पूरजोर तरीके से चला है। उन्होंने कहा कि हम हिमाचल हितों की पैरवी करते रहेंगे। उन्होंने कहा कि दिल्ली में नई सरकार का गठन होने पर वह दिल्ली जाकर प्रदेश के हितों के लिए अवश्य मांग उठाएंगे।