-
Advertisement
विक्रमादित्य सिंह बोले: मंडी से प्रतिभा सिंह चुनाव लड़ने को तैयार, अनुराग ठाकुर को भी दी ये सलाह
शिमला। मंडी संसदीय सीट से प्रतिभा सिंह (Pratibha Singh) के चुनाव लड़ने पर शिमला ग्रामीण के विधायक विक्रमादित्य सिंह (Vikramaditya Singh) ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि अगर पार्टी मंडी से प्रतिभा सिंह को चुनाव लड़ाने के लिए कहती है, तो वह इसके लिए पूरी तरह से तैयार हैं। पार्टी और कार्यकर्ताओं के लिए उनका परिवार हमेशा लड़ाई लड़ने को तैयार है। वहीं, विक्रमादित्य सिंह ने आरोप लगाया है कि एक तरफ जयराम सरकार (Jai Ram Govt) मंडी संसदीय क्षेत्र और उपचुनावों वाले विधानसभा क्षेत्रों का दौरा कर चुनावी घोषणाएं करने में लगी है, दूसरी तरफ वित्तीय हालात का रोना रो रही है।
यह भी पढ़ें: बीजेपी की जन आशीर्वाद यात्रा पर कांग्रेस ने साधा निशाना, कहा- बंदिशें बढ़ाकर भीड़ जुटा रही सरकार
विक्रमादित्य सिंह ने केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर का हिमाचल आने पर स्वागत किया और कहा कि केवल अपने मन की ही बात जनता से ना कहें बल्कि जनता के मुद्दों को भी सुने। तभी प्रदेश के लोगों का भला होगा। विक्रमादित्य सिंह ने 15 अगस्त के दिन जयराम सरकार द्वारा प्रदेश के कर्मचारियों के लिए 6 फीसदी डीए (DA) देने के ऐलान पर विधायक और महासचिव विक्रमादित्य सिंह ने इसे नाकाफी बताया। उन्होंने कहा कि सरकार निचले तबके के कर्मचारियों और कोरोना काल मे फ्रंट लाइन वर्कर के रूप में कार्य कर रहे पुलिस, स्वास्थ्य कर्मी, आशा कार्यकर्ता की महत्वकांक्षाओं और मांगों की तरफ गौर नहीं कर रही है। कांग्रेस पार्टी महंगाई और बेरोजगारी को लेकर सवाल करती हैए तो सरकार चर्चा से भाग जाती है जो कि प्रदेश के लोगों के हित में नहीं है।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए Subscribe करें हिमाचल अभी अभी का Telegram Channel…