-
Advertisement
विक्रमादित्य बोले, मैं नहीं जानता कौन नेत्री है, लोगों को सड़क पर देती है गालियां
शिमला। अधिवक्ता और बीजेपी नेता शीतल व्यास (Sheetal Beas) की वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल करने के मामले को लेकर विधायक विक्रमादित्य सिंह (Vikramaditya Singh) को मानहानि का नोटिस दिया गया था। यह नोटिस अधिवक्ता शीतल व्यास ने विधायक विक्रमादित्य सिंह को भिजवाया था। इस पर विक्रमादित्य ने पलटवार किया है और कहा है खुद बदतमीजी करती है और लोगों को सड़कों पर गालियां देती है और बाद मे मीडिया में आने के लिए नोटिस भेजती है।
यह भी पढ़ें- Breaking: विक्रमादित्य को शीतल ब्यास ने भेजा मानहानि का नोटिस
विक्रमादित्य सिंह ने कहा मैं नहीं जानता कौन नेत्री है। पहले गालीग्लोज करती है फिर मानहानि का दावा करती है। ऐसे सौ आते सौ जाते हैं। मानहानि का दावा तो उस बिचारे को करना चाहिए, जिसकी बहन को उसकी बीवी बना दिया थोड़ी तो शर्म करनी चाहिए। अपने अस्तितव को बचाने के लिए मीडिया मे आने के लिए ये मानहानि का नोटिस भेज रही है। हमारे वकील उसका जवाब देंगे।
इस नोटिस में शीतल व्यास की छवि को धूमिल करने के आरोप लगाए गए थे। 1 जुलाई को हुई सड़क पर हुई बहस का वीडियो 17 जुलाई को वायरल करने को लेकर शीतल व्यास ने इसे उनके खिलाफ रची हुई साजिश बताया था।