-
Advertisement
Mandi: कोरोना पीड़ित परिवार की बर्बाद हो रही गेहूं को गांव के लोगों ने पहुंचाया घर
मंडी। कोरोना महामारी में जान गवां चुके एक युवक के परिवार के लिए पंचायत के लोगों ने भाईचारा दिखाते हुए खेतों में पड़ी गेहूं की फसल को काट कर और इसकी ढुलाई कर मानवता की मिसाल पेश की है। इस काम के लिए गांव के लगभग दो दर्जन युवा और महिलाओं ने आगे आकर परिवार की मदद की है। इस दौरान लोगों ने सोशल डिस्टेंसिंग का पालन भी किया। बता दें कि बीते दिनों आईजीएमसी में 21 वर्षीय युवक की मौत हो गई थी। उसके बाद युवक की माता भी कोरोना पॉजिटिव पाई गई थीं। उनका इलाज चेलचौक के कोविड-19 अस्पताल में चल रहा है। जबकि मृतक युवक के ताया को भी संस्थागत क्वारंटीन में रखा गया है।
यह भी पढ़ें: 789 हिमाचलियों को लेकर Una पहुंची ट्रेन, बसों में बिठाकर अपने-अपने जिला के लिए रवाना
ऐसे में शोकाकुल परिवार के खेतों में गेहूं की फसल खराब हो रही थी। जिसको देखते हुए ब्राड़ता गांव के लोगों ने खुद बीड़ा उठाते हुए मदद को हाथ बढ़ाए और पीड़ित परिवार की फसल को इक्टठा किया। जानकारी देते हुए पूर्व जिला परिषद सदस्य डॉ. जय कुमार आजाद और अन्य लोगों ने गांव के लोगों द्वारा किए गए इस कार्य की प्रशंसा की है। उन्होंने कहा कि आज जहां लोग कोरोना पीड़ित परिवार से दूरी बना रहे हैं और और उनका तिरस्कार कर रहे हैं। ऐसे में लोगों द्वारा किया गया कार्य प्रशंसनिय है।