-
Advertisement
प्रिंसिपल ने की थी लव मैरिज, पत्नी रोज तवे से करती थी पिटाई, देखें CCTV फुटेज
अक्सर महिलाओं के खिलाफ हो रहे घरेलू हिंसा के कई मामले सामने आते रहते हैं। वहीं, अब एक पुरुष के साथ हो रहे घरेलू हिंसा का मामला सामने आया है। दरअसल, राजस्थान (Rajasthan) के अलवर स्थित भिवाड़ी में पत्नी द्वारा पति को पीटने का मामला सामने आया है। पीड़ित पति ने पत्नी की सच्चाई सामने लाने के लिए घर में सीसीटीवी (CCTV) कैमरा लगा दिया था।
यह भी पढ़ें- शराब पीते हुए 61 साल का शख्स बना रहा था शारीरिक संबंध, होटल के कमरे में गई जान
जानकारी के अनुसार, मामला दर्ज होने के बाद कोर्ट ने पति को सुरक्षा उपलब्ध करवाने का आदेश दिया है। पीड़ित पति अजीत पेशे से प्रिंसिपल है। वायरल वीडियो में साफ नजर आ रहा है कि पत्नी सुमन अपने पति की जमकर पिटाई कर रही है। फुटेज में पीड़ित हाथ जोड़ता हुआ भी नजर आ रहा है। हैरान कर देने वाली बात ये है कि महिला अपने बेटे के सामने ही अपने पति की पिटाई कर रही है। इस दौरान बच्चा डरा हुआ नजर आ रहा है। पीड़ित ने घरेलू हिंसा की शिकायत भिवाड़ी पुलिस को दी हुई है।
पीड़ित ने बताया कि उसकी पत्नी उसे कभी तवे से और कभी क्रिकेट बैट से रोज पिटाई करती थी। पीड़ित अजीत यादव हरियाणा के नारनौल जिले का रहने वाला है और उसकी पत्नी हरियाणा ने सोनीपत जिले की रहने वाली है। दोनों राजस्थान के भिवाड़ी के आशियाना सोसाइटी में रहते हैं। पति का आरोप है कि उसकी पत्नी रोज उसे मारती है, जिस कारण उसे घर से भागना पड़ता है।
पत्नी का मारा, पति बेचारा !
प्रिंसिपल पति को पत्नी ने घर में दौड़ा-दौड़ाकर पीटा
पति ने कोर्ट से लगाई गुहार, कहा- तवे और डंडे से बुरी तरह पीटती है
लव मैरिज के बाद पत्नी ने शुरू की पति की खतरनाक पिटाई#अलवर जिले के भिवाड़ी का है मामला pic.twitter.com/Mu4rVdEhJe
— Rajesh Moga (@RajeshMogaLive) May 25, 2022
ट्विटर पर इस वीडियो को @RajeshMogaLive नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है। वीडियो की कैप्शन में यूजर ने लिखा पत्नी का मारा, पति बेचारा। प्रिंसिपल पति को पत्नी ने घर में दौड़ा-दौड़ाकर पीटा। पति ने कोर्ट से लगाई गुहार, कहा- तवे और डंडे से बुरी तरह पीटती है। लव मैरिज के बाद पत्नी ने शुरू की पति की खतरनाक पिटाई। #अलवर जिले के भिवाड़ी का है मामला।