-
Advertisement
प्रेमी ने प्रेमिका को लिखा ब्रेकअप लेटर, बोला- प्लीज माफ कर दो बड़ा भाई समझकर
आए दिन सोशल मीडिया पर कुछ ना कुछ वायरल होता रहता है। अब हाल ही में सोशल नेटवर्किंग साइट इंस्टाग्राम पर प्रेमी द्वारा लिखा गया बेक्र अप लेटर (Breakup Letter) जमकर वायरल हो रहा है। इस लेटर को पढ़ने के बाद लोग अपनी हंसी नहीं रोक पा रहे हैं।
यह भी पढ़ें: शख्स ने रेजिग्नेशन लेटर पर बॉस को लिखी ऐसी बात, फोटो हुई वायरल
दरअसल, ये एक ब्रेकअप लेटर है। इस बेक्रअप लेटर में प्रेमी ने लिखा है कि प्रेमिका उसे अपना बड़ा भाई समझे और उसकी गलतियों को माफ कर दे। इस लेटर का फोटो इंटरनेट पर काफी वायरल हो रहा है। आप देख सकते हैं कि लड़के ने ब्रेकअप लेटर में लिखा है कि मेरी प्रिय पूर्व प्रेमिका 12वीं सदी में मेरे जैसे लड़के की हिम्मत नहीं है कि तुम जैसी चालाक लड़की के साथ रिलेशनशिप (Relationship) में रह पाए। वो चाहता है कि दोनों के बीच रिश्ता यहीं खत्म हो जाए। वहीं, इसके बाद उसने पत्र में सबसे मजेदार बात लिखी है। उसने लिखा है कि अब तक अगर उससे कुछ गलती हुई हो तो वे उसे बड़ा भाई समझकर माफ कर दे। पत्र के आखिर में उसने लिखा है पूर्व प्रेमी और वर्तमान में बड़ा भाई।
लड़के का ये लेटर सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही है। फोटो पर कॉमेंट करते हुए एक यूजर ने लिखा जबरदस्त लेटर। जबकि, एक अन्य यूजर ने लिखा अच्छा हुआ ब्रेकअप हो गया वरना शादी के बाद लिखा होता तो हैशटैग बन जाता। वहीं, एक यूजर ने कॉमेंट में लिखा कैसे-कैसे लोग हैं दुनिया में।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group…