-
Advertisement
छुट्टी के लिए छात्र ने लिखा मजेदार पत्र, सोशल मीडिया पर हुआ वायरल
सोशल मीडिया पर आए दिन कुछ ना कुछ वायरल होता रहता है। इन दिनों एक मजेदार आवेदन पत्र सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। ये आवेदन पत्र बुंदेलखंडी बोली में काफी मजेदार तरीके से लिखा गया है। ये मजेदार आवेदन पत्र (Application) लोगों को काफी पसंद आ रहा है।
यह भी पढ़ें:कंधे पर 2 विशालकाय अजगर रख शख्स ने किया ऐसा कारनामा, देखें वीडियो
इस आवेदन पत्र में छात्र ने लिखा है, सेवा में…श्रीमान मास्सब, माध्मिक पाठशाला बुंदेलखंड,माहानुभव। तो मस्साब ऐसो है कि दो दिना से चड़ रओ है जो बुखार और उपर से जा नाक बह रह सो अलग। जई के मारे हम स्कूल नई आ पाहे। तमाए पाउ पर के निवेदन है कि दो-चार दिना की छुट्टी दे देते, तो बड्डो अच्छो रहतो और हम नई आए तो कोन सा तमाओ स्कूल बंद हो जै. तुमाओ…आग्याकारी शिष्य…कलुआ।
छुट्टी के लिए आवेदन पत्र! 😂😂 pic.twitter.com/RVgTX5pdM1
— Arpit Verma IAS (@arpit_verma13) April 29, 2022
सोशल नेटवर्किंग साइट ट्विटर पर इस फोटो को आईएएस अधिकारी अर्पित वर्मा @arpit_verma13 ने शेयर किया है। फोटो शेयर करते हुए उन्होंने कैप्शन में लिखा छुट्टी के लिए आवेदन पत्र! ट्विटर पर इस फोटो को अब तक आठ हजार के करीब लाइक्स मिल चुके हैं और बहुत सारे लोग फोटो पर कॉमेंट भी कर रहे हैं। फोटो पर कॉमेंट करते हुए एक यूजर ने लिखा बचपन की यादें तरोताजा हो गईं।