-
Advertisement
IAS ऑफिसर ने शेयर की दिल छू लेने वाली कविता, पढ़कर भावुक हो जाएंगे आप
आजकल ज्यादातर लोग अपना समय स्मार्टफोन पर बिताते हैं। अक्सर हम देखते हैं कि एक ही कमरे में बैठते हुए भी लोग एक दूसरे से बात नहीं करते हैं और अपने फोन चलाते रहते हैं। वहीं, घर के बड़े-बुजुर्गों को स्मार्टफोन का इस्तेमाल करने में काफी दिक्कत होती है। सोशल मीडिया पर कभी-कभी कुछ ऐसा वायरल (Viral) हो जाता है, जिससे हमें बहुत कुछ सीखने को मिलता है। अभी हाल ही में सोशल मीडिया पर एक कागज का पन्ना वायरल हुआ है, जिसमें एक मां के
बारे में सुंदर कविता लिखी हुई है।
यह भी पढ़ें-6वीं क्लास में फेल हुई थी रुक्मणि रियार, ऐसे बनीं IAS ऑफिसर
बता दें कि सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर पर आईएएस अधिकारी अर्पित वर्मा (IAS Arpit Verma) ने अपने ऑफिशियल अकाउंट @arpit_verma13 ने एक तस्वीर शेयर की है, जो कि अब सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही है। वायरल फोटो में आप देख सकते हैं कि पन्ने में मां के बारे में दिल छू लेने वाली लाइनें लिखी हुई हैं। फोटो में लिखा है कि हम वो आखिरी पीढ़ी है जिनके पास ऐसी मासूम मां है जिनका ना कोई सोशल मीडिया पर अकाउंट है, ना फोटो, ना सेल्फी का शौक है। उन्हें ये भी नहीं पता कि स्मार्ट फोन का लॉक कैसे खुलता है। जिनको ना अपनी जन्मतिथि का पता है। उन्होंने बहुत कम सुविधाओं में अपना जीवन बिताया है। बिना किसी शिकायत के। जी हां, हम वो आखिरी पीढ़ी हैं जिनके पास वो ऐसी मां है।
❤️✌️ pic.twitter.com/f0RJGOxJhH
— Arpit Verma IAS (@arpit_verma13) May 16, 2022
इंटरनेट पर वायरल हो रही इस फोटो को अब तक आठ हजार से ज्यादा लाइक्स मिल चुके हैं और हजारों लोग रीट्वीट कर चुके हैं। जबकि, बहुत सारे लोग फोटो पर कॉमेंट्स भी कर रहे हैं। फोटो पर कॉमेंट करते हुए एक यूजर ने लिखा इंसान तो क्या देवता भी आंचल में पले तेरे। आज के मोबाइल के दौर में हर किसी को अपने बुजुर्गों का ध्यान रखना चाहिए। वहीं, एक अन्य यूजर ने लिखा कि मेरी मां 90, मेरी पोती 03, दोनों एक्टिव, नाचने, कूदने, शरारत में, गजब की
स्फूर्ति दोनो में बस चुगली में टॉप की नंबर 1।