- Advertisement -
बच्चों की पहली पाठशाला (School)उसका घर होता है। यहां से बच्चा बहुत कुछ सीखता है। बड़ों का आदर करना, सुख-दुख में एक-दूसरे का साथ देना और भी बहुत कुछ। आजकल सोशल मीडिया (Social Media) पर एक तस्वीर वायरल हो रही है। उसमें एक बच्चा बुजुर्गों को अपने स्कूल बोतल (School Bottle) से उनकी प्यास बुझाने की कोशिश कर रहा है। इस तस्तीर को आईएएस अधिकारी (IAS Officer) अवनीश शरण ने अपने ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट पर शेयर किया है। यह तस्वीर आपके दिल को जीत लेगी।
Hatred is Taught. Kindness is Natural.❤️ pic.twitter.com/plKNo1asLv
— Awanish Sharan (@AwanishSharan) April 14, 2022
सोशल मीडिया पर यह तस्वीर जमकर वायरल (Viral) हो रही है। तस्वीर दयालुता का एक खूबसूरत उदाहरण पेश कर रही है। तस्वीर में आपको एक स्कूली बच्चा () दिखाई दे रहा होगा। इस बच्चे ने स्कूल जाते समय सड़क के किनारे एक बुजुर्ग दंपति (Elderly Couple) को देखा। जो प्यासा बैठा था। इसके बाद बच्चे ने अपनी बोतल से बुजुर्ग दंपति को पानी पिलाया। किसी राह चलते शख्स ने यह तस्वीर अपने कैमरे में कैद कर ली और इसे सोशल मीडिया पर शेयर कर दी।
जहां से अब यह तस्वीर इंटरनेट (Internet) पर वायरल हो गई है। आईएएस अधिकारी ने तस्वीर शेयर करते हुए एक दिल छूने वाला कैप्शन लिखा है। उन्होंने लिखा है, नफरत सिखाई जाती है, दया स्वाभाविक है। आप स्वयं देख सकते हैं कि यह साधारण सी तस्वीर एक हजार शब्दों के बराबर है।
आईएएस अधिकारी द्वारा तस्वीर को सोशल मीडिया पर शेयर किए जाने के बाद से अब तक तस्वीर को 24 हजार से ज्यादा लाइक्स मिल चुके हैं, वहीं 1800 से ज्यादा लोगों ने पोस्ट को रिट्वीट किया है। इसके साथ ही लोग कमेंट सेक्शन में बच्चे की जमकर तारीफ कर रहे हैं। एक यूजर (User) ने बच्चे की दयालुता की तारीफ करते हुए लिखा, इतने छोटे शरीर में इतना बड़ा दिल। एक अन्य यूजर ने लिखा, मासूम बच्चे की कमाल की सोच और सराहनीय हावभाव।
- Advertisement -