-
Advertisement

शख्स ने मशीन की तरह किया काम, वायरल वीडियो देख हो जाएंगे हैरान
Last Updated on May 17, 2022 by sintu kumar
आए दिन सोशल मीडिया पर कई सारी वीडियो वायरल होती रहती हैं। इन वीडियो में कुछ वीडियो ऐसी होती हैं, जिसे देखकर हम हैरान रह जाते हैं। हाल ही में सोशल नेटवर्किंग साइट इंस्टाग्राम पर ऐसी ही एक वीडियो वायरल (Viral) हो रही है, जिसमें चार लोग शानदार तरीके से सब्जी काटते और पैक करते हुए नजर आ रहे हैं। ये वायरल वीडियो देखकर हर कोई हैरान-परेशान है।
यह भी पढ़ें- पौधे में ऐसे छिपा बैठा था जहरीला सांप, वीडियो देखकर रह जाएंगे दंग
वायरल वीडियो में आप देख सकते हैं कि कुछ लोग सब्जी मंडी में खड़े होकर एक बड़े बोरे में पत्ता गोभी के खराब पत्तों को काटकर भर रहे हैं। वीडियो में दिखाई देने वाले सभी लोग मशीन की तरह फटाफट काम करते हुए नजर आ रहे हैं। वीडियो में आप देख सकते हैं कि चारों कितनी जल्दी-जल्दी गोभी को काट कर पैक कर रहे हैं। ये वीडियो देखकर हर कोई हैरान है।
This is why India 🇮🇳 doesn't need robotic automation.….
— Erik Solheim (@ErikSolheim) May 16, 2022
ट्विटर पर इस वीडियो को @ErikSolheim नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है। वीडियो की कैप्शन में यूजर ने लिखा इसलिए भारत को रोबोटिक ऑटोमेशन की जरूरत नहीं है। वायरल वीडियो को अब तक 1.4 मिलियन व्यूज और 87.4 हजार लाइक्स मिल चुके हैं। जबकि, 13.1 हजार लोग वीडियो को रिट्वीट कर चुके हैं। वहीं, बहुत सारे लोग वीडियो पर अपनी प्रतिक्रिया भी दे रहे हैं। वीडियो पर कॉमेंट करते हुए एक यूजर ने लिखा भारत प्रतिभाओं से भरा देश है। हम केवल एक सही नेता चाहते हैं , जो देश को मध्यम वर्ग के लोगों के माध्यम से सफलता की ओर ले जा सके ना कि 5-10 अरबपतियों के माध्यम से।