-
Advertisement
यहां मशीन की तरह एक्सरसाइज करते हैं छोटे बच्चे, देखें शानदार वीडियो
सोशल मीडिया पर कई वीडियो वायरल होती रहती हैं। इन वीडियो में कुछ वीडियो ऐसी होती हैं, जिन्हें देखकर हम दंग रह जाते हैं। हाल ही में सोशल नेटवर्किंग साइट ट्विटर पर छोटे बच्चों की वीडियो वायरल हुई है, जिसमें बच्चे परफेक्ट कॉर्डिनेशन के साथ एक्सरसाइज (Exercise) करते हुए नजर आ रहे हैं।
यह भी पढ़ें:5 साल की बच्ची ने नीदरलैंड में दी शानदार स्पीच, दुनिया को बताई पानी की जरूरत
वायरल वीडियो में करीब पांच से छह साल के बच्चे दोनों हाथों में फुटबॉल लिए जमीन पर बैठे हुए नजर आ रहे हैं। इसी दौरान बच्चे परफेक्ट कॉर्डिनेशन के साथ एक्सरसाइज करते हुए भी नजर आ रहे हैं। वीडियो में आप देख सकते हैं कि बच्चों की सिंक्रोनाइजेशन इतना बढ़िया है कि ऐसा लग रहा है मानो कोई मशीन चल रही हो। वायरल वीडियो में चीनी बच्चे अपने दोनों हाथों से गेंद को उछाल रहे हैं और पैरों से व्यायाम कर रहे हैं। इतना ही नहीं बच्चे लगातार गेंद को उछालते हुए अपने पैरों को एक तरफ से दूसरी तरफ बदल रहे हैं। इसके अलावा अपने पैरों को भी हवा में लटकाते हुए दिखाई दे रहे हैं।
WOW!
Physical education class of kindergarten. 😎😎😎@lsjngs— Erik Solheim (@ErikSolheim) June 5, 2022
ट्विटर पर इस वीडियो को @ErikSolheim नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है। वीडियो की कैप्शन में यूजर ने लिखा है वाह! किंडरगार्टन की फिजिकल एजुकेशन क्लास। वीडियो को अब तक 82.7 हजार व्यूज मिल चुके हैं और बहुत सारे लोग वीडियो को लाइक और कॉमेंट्स भी कर रहे हैं। वीडियो पर कॉमेंट करते हुए एक यूजर ने लिखा अनुशासन और समन्वय। ये कुछ ऐसा जो सभी स्कूलों में होना चाहिए। इससे बच्चे ना सिर्फ स्मार्ट होते हैं, बल्कि अनुशासित भी हो जाते हैं। जबकि, एक अन्य यूजर ने लिखा चीन ओलंपिक पदक सूची में शीर्ष पर क्यों है, यही वजह है।