5 साल की बच्ची ने नीदरलैंड में दी शानदार स्पीच, दुनिया को बताई पानी की जरूरत
लिविंग पीस प्रोजेक्ट फाउंडेशन ने आयोजित किया था वाटर फॉर ऑल सम्मेलन
Update: Wednesday, June 8, 2022 @ 6:02 PM
धरती में कोई भी प्राणी ऐसा नहीं है, जिसे पानी की जरूरत नहीं पड़ती है। जैसा की हम सब जानते हैं कि पूरे ब्रह्मांड में पानी सिर्फ
धरती पर ही है और यही कारण है कि सिर्फ धरती पर ही जीवन है। हम अक्सर देखते हैं कि बहुत सारे लोग पानी बर्बाद करते हैं। इससे आने वाले समय में हमें पानी की भारी किल्लत झेलनी पड़ सकती है। अभी हाल ही में पानी को लेकर लिविंग पीस प्रोजेक्ट फाउंडेशन ने नीदरलैंड में वाटर फॉर ऑल सम्मेलन का आयोजन किया, जिसमें
भारत की पांच साल की बेटी समर चिश्ती (Samar Chisty) ने भी भाग लिया।
बता दें कि
पानी पर समर चिश्ती द्वारा दी गई स्पीच ने सबको हैरान कर दिया। नीदरलैंड में आयोजित वाटर फॉर ऑल सम्मेलन में पांच वर्ष से लेकर 25 साल के प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया था। समर ने अपनी स्पीच में कहा कि अगर आप पानी को बचाते हैं तो पानी भी आपको बचाएगा। समर चिश्ती राजस्थान के अजमेर जिला की रहने वाली हैं। समर चिश्ती अजमेर शरीफ दरगाह के प्रमुख और चिश्ती फाउंडेशन अध्यक्ष सलमान चिश्ती की बेटी हैं।

जानकारी के अनुसार, वाटर फॉर ऑल (Water For All) सम्मेलन के दौरान 18 पवित्र जलस्रोतों गंगा, यमुना, सरस्वती, सिंधु, ब्रह्मपुत्र, करनाली, मिसिसिपी, इमेक, राइन, मानसरोवर, जॉर्डन, काली बेन, अमेजन, नील, अजमेर शरीफ का जल, मक्का का जल और नक्की झील से लाए गए जल को मिलाया गया। फिर इस जल को पेंडेंट में डालकर वाटर पेंडेंट बनाया गया।