-
Advertisement

शख्स को ट्रेन में नहीं मिली सीट, किया ऐसा देसी जुगाड़, देखें वीडियो
Last Updated on March 13, 2022 by Neha Raina
अक्सर हम देखते हैं कि ट्रेन की जनरल बोगी में कई यात्रियों को बैठने की जगह नहीं मिलती है। जिसके चलते कुछ
यात्रियों के खड़े होकर ही यात्रा करनी पड़ती है। वहीं, कुछ यात्री जमीन पर ही बैठ जाते हैं। हाल ही में एक ऐसी ही
वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है, जिसमें एक शख्स ट्रेन (Train) में सीट ना मिलने पर देसी जुगाड़ करता
हुआ नजर आ रहा है। वीडियो देखकर लोग अपनी हंसी कंट्रोल नहीं कर पा रहे हैं।
ये भी पढ़ें-भगवंत मान की इस बात पर लोटपोट हुए थे सिद्धू, वायरल हुई थ्रोबैक वीडियो
वायरल वीडियो में आप देख सकते हैं कि ट्रेन में यात्रा के दौरान एक शख्स को बैठने के लिए सीट नहीं मिलती है। जिसके चलते शख्स जुगाड़ लगाकर अपने लिए सीट बनाने लगता है। वीडियो में देखा जा सकता है कि शख्स अपने गमछे को ट्रेन के दो साइड बर्थ के बीच बांधता है और फिर उसमें बैठने लगता है। इसी दौरान वह धड़ाम से नीचे गिर जाता है, जिसे देखकर वहां बैठा यात्री भी उसे देखकर मुस्कुराता है। शख्स की ये देसी जुगाड़ की मजेदार वीडियो इंटरनेट पर काफी वायरल हो रही है।
View this post on Instagram
इंस्टाग्राम पर इस वीडियो को @memes.bks नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है। वीडियो की कैप्शन में यूजर ने
लिखा है इतना जुगाड़ ठीक नहीं है भाई। वीडियो को अब तक कई सारे लाइक्स और कॉमेंट्स मिल चुके हैं। वीडियो पर
कॉमेंट करते हुए एक यूजर ने लिखा रात में सोते-सोते गिर गया अगर किसी पर तो बहुत पड़ेगी। जबकि, एक अन्य
यूजर ने लिखा भाई जुगाड़ को एक्सट्रीम तक ले जाना चाहता था।