- Advertisement -
दुनिया भर में कोरोना वायरस (Corona virus) से निपटने के लिए लोगों को वैक्सीन लगाई जा रही है। वहीं, भारत में भी स्वास्थ्यकर्मी लगातार दूर-दराज के इलाकों और गांवों में लोगों के घर-घर जाकर वैक्सीन (Vaccine) लगा रहे हैं। हालांकि, लोग फिर भी उनका सहयोग नहीं कर रहे हैं। ऐसी ही एक वीडियो इन दिनों ट्विटर पर बहुत वायरल हो रही है, जिसे देखकर कुछ लोगों की हंसी नहीं रुक रही है, जबकि कुछ लोग बहुत हैरान हो रहे हैं।
वैक्सीन लग रहा है,ई राशन क दुकान में सबसे पहले लाईन लगा के खड़ा रहता है।
हर सरकारी सुविधा लेता है। pic.twitter.com/cuDlo1nyNh— डाॅ अवनीन्द्र राय (@avanindra43) December 28, 2021
वायरल हो रहे वीडियो में साफ नजर आ रहा है कि कैसे एक शख्स वैक्सीन ना लगाने की जिद कर रहा है और बार-बार चिल्ला रहा है। जबकि, वहां मौजूद आस-पास के लोग उसे वैक्सीन लगवाने के लिए बोल रहे हैं, लेकिन फिर भी वह इधर से उधर भाग रहा है और वैक्सीन लगवाने से मना कर रहा है। वीडियो में साफ दिखाई दे रहा है कि लोग उसे कह रहे हैं कि वैक्सीन लगवाने से कुछ नहीं होगा, जिस पर वह शख्स सामने से कह रहा है कि हम वैक्सीन नहीं लगाएंगे। जिसके बाद लोग जोर-जोर से हंसना शुरू कर देते हैं और उसे जबरदस्ती पकड़ कर लेटा देते हैं और फिर उसे वैक्सीन लगा दी जाती है। इस मजेदार वीडियो को @avanindra43 नाम के ट्विटर अकाउंट से शेयर किया गया है। इस वीडियो को काफी लोग पसंद कर रहे हैं। इस वीडियो को कई लोग शेयर भी कर रहे हैं और कई सारे कॉमेंट्स भी कर रहे हैं। एक यूजर ने कॉमेंट करते हुए लिखा कि बचपन में मैं भी इसी तरीके से रोता था, सच में इसे देखकर मुझे मेरे बचपन की याद आ गई। जबकि, दूसरे यूजर ने लिखा कि इस वीडियो को देखने के बाद मैं अपनी हंसी कंट्रोल नहीं कर पा रहा हूं।
- Advertisement -