- Advertisement -
सोशल मीडिया इन आए दिन कुछ ना कुछ वायरल होता रहता है। आजकल सोशल मीडिया साइट इंस्टाग्राम पर एक दुकानदार का ऑमलेट (Omelette) बनाते का वीडियो खूब वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में दुकानदार ऑमलेट बनाने के लिए अंडा फोड़ता नजर आ रहा है। हालांकि, इसी बीच तवे पर अंडे से चूजा (Chick) निकलता नजर आ रहा है।
वायरल वीडियो में साफ नजर आ रहा है कि एक दुकानदार बड़े से तवे पर ऑमलेट बनाने के लिए अंडे फोड़ रहा है। इसी दौरान एक अंडा तो सही निकला, लेकिन जैसे ही उसने दूसरा अंडा फोडा तो अंडे के अंदर से चूजा निकल कर बाहर आ गया। जिसके बाद वहां अंडा खाने के इंतजार में खड़े लोग देखकर हैरान रह गए। वीडियो में दिखाई दे रहा है कि गर्म तवे पर गिरते ही चूजा भागने लगता है, लेकिन दुकानदार तुरंत ही चूजे को तवे से उठा लेता है और जलने से बचा लेता है।
View this post on Instagram
इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर robinhood_preet नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है। फिलहाल, वीडियो कब की है और कहां की है इसका अभी कुछ पता नहीं हैं। वीडियो को कुछ यूजर्स एडिटेड वीडियो भी बोल रहे हैं। जबकि, कुछ लोग इस वीडियो को देखकर हैरान हैं।
- Advertisement -