-
Advertisement
हाईप्रोफाइल मुकाबले से पहले विराट कोहली ने हारिस रऊफ को लगाया गले, देखें VIDEO
नई दिल्ली। एशिया कप में भारत और पाकिस्तान के बीच इस साल का सबसे हाईप्रोफाइल मुकाबला (India Vs Pakistan High Profile Match in Asia Cup 2023) शनिवार को श्रीलंका के पल्लेकेल स्टेडियम में खेला जाना है। लेकिन इस मुकाबले से पहले सोशल मीडिया पर भारत और पाकिस्तान के खिलाड़ियों की दोस्ताना मुलाकातों का वीडियो (VIDEO) खूब चर्चा में है। सबसे ज्यादा चर्चा में पाकिस्तानी पेसर हारिस रऊफ (Harris Rauf) और विराट कोहली (Virat Kohli) के बीच गले मिलने का वीडियो है।
एक दूसरे का हाल जान रहे हैं। इस दौरान दोनों ने एक दूसरे से पचास ओवर फॉर्मेट को लेकर बात की। विराट और रऊफ एक दूसरे से मिलकर काफी खुश लग रहे थे। रऊफ ने इस दौरान मोहम्मद सिराज से भी बात की। वहीं भारतीय कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) और बाबर आजम (Babar Azam) में भी मुलाकात हुई। इसके अलावा किंग कोहली ने पाकिस्तान के दूसरे खिलाड़ियों, शाहीन शाह आफरीदी और शादाब खान से भी मुलाकात की।
Pakistan and India players meet up ahead of Saturday's #PAKvIND match in Kandy ✨#AsiaCup2023 pic.twitter.com/iP94wjsX6G
— Pakistan Cricket (@TheRealPCB) September 1, 2023
लोग कोहली-कोहली की आवाज लगाते हैं
इस वीडियो को पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने शेयर किया। यह वीडियो प्रैक्टिस सेशन का है। वीडियो में रऊफ विराट से कह रहे हैं, जहां से गुजरता हूं लोग कोहली-कोहली की आवाज लगाते हैं। यह सुनते ही विराट कोहली हंसने लगते हैं। फिर दोनों ही लोग आगे बढ़ते हैं और एक दूसरे को गले लगा लगा लेते हैं।
विराट ने पूछा- बॉडी ठीक है?
इस वीडियो में विराट रऊफ से पूछ रहे हैं कि बॉडी ठीक है? फिर रऊफ कहते हैं, बस लगे हुए हैं। इस पर विराट रऊफ से कहते हैं कि बड़े लम्बे चौड़े टूर्नामेंट आ रहे हैं। विराट का इशारा वर्ल्ड कप की तरफ था। यह सुनते ही हारिस रऊफ ने कहा कि बस पागल हो रहे हैं। बैक टू बैक मैच हैं। विराट कोहली से वीडियो में हारिस रऊफ कह रहे हैं कि अभी तो अफगानिस्तान से सीरीज खेली है, लेकिन जब आपके साथ खेलते हैं तो मजा आता है। इस दौरान रऊफ ने विराट को पिछले साल नेट में बॉलिंग करने की घटना का जिक्र किया। रऊफ ने ऑस्ट्रेलिया के सिडनी में विराट कोहली को नेट में गेंदबाजी की थी।