-
Advertisement
सुकून की तलाश में धर्मशाला के चिन्मय तपोवन पहुंचे विराट कोहली
धर्मशाला। न्यूजीलैंड को आईसीसी वर्ल्ड कप (ICC World Cup 2023) में हराने के बाद टीम इंडिया बीसीसीआई से मिली दो दिन की छुट्टी (teo Days Leave) का भरपूर मजा ले रही है। भारतीय टीम के खिलाड़ियों ने मंगलवार को धर्मशाला (Dharamshala) के विभिन्न स्थानों का दौरा किया, वहीं विराट कोहली सिद्धबाड़ी स्थित स्वामी चिन्मयानंद के चिन्मय तपोवन (Chinmay Tapovan) आश्रम पहुंचे।
कोहली आश्रम में काफी देर तक रुके रहे। सिद्धबाड़ी को सिद्धों का निवास भी माना जाता है। इसी सिद्धाबाड़ी में धौलाधार पहाड़ियों (Dhauladhar Hills) की गोद में चिन्मय तपोवन है, जहां भगवद्गीता के बारे में सिखाया जाता है। आश्रम बिंदू सारस के तट पर स्थित है, जहां से धौलाधार की सफेद पर्वत श्रृंखला के मनोरम नजारे देखने को मिलते हैं। साथ में देवदार के घने पेड़ और छोटी छिछली नदियों का संगम मन को शांति से भर देता है।
यह भी पढ़े:धर्मशाला: पूल में थकान उतारी विराट ने; कोई सोया तो कोई धूप में खोया
भीड़ से बचने के लिए लगाया था मास्क
विराट ने आश्रम पहुंचने तक चेहरे पर मास्क लगाया हुआ था। इससे पता चलता है कि वे भीड़ से बचना चाहते थे और यह उनकी बेहद निजी यात्रा (Personal Visit) थी। हालांकि, आश्रम परिसर के भीतर उन्होंने तस्वीरें खिंचवाईं। टीम इंडिया को मंगलवार तक की ही छुट्टी मिली हुई है। 25 अक्टूबर को टीम लखनऊ (Lucknow) के लिए रवाना होगी, जहां उनका इंग्लैंड (India Will Play Against England) से मुकाबला 29 अक्टूबर को है।