- Advertisement -
शिमला। बीजेपी में इस समय सेंट्रल यूनिवर्सिटी ( #Central_university) पर घमासान चला हुआ हुआ है। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पूर्व सीएम वीरभद्र सिंह ( Former CM Virbhadra Singh) ने इस सारे मामले पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा है कि असल में बीजेपी( BJP) शुरू से ही इस यूनिवर्सिटी पर अपनी राजनीति करती आई है और यही कारण है कि आपसी खींचतान में यह यूनिवर्सिटी राजनीति का अखाड़ा बन कर रह गई है। वीरभद्र सिंह ने कहा है कि तत्कालीन यूपीए सरकार ने 2007 में इस यूनिवर्सिटी के निर्माण को लेकर कार्ययोजना को अंतिम रूप दे दिया था परंतु केंद्र में सरकार के बदलते ही इसे एनडीए सरकार ( NDA Government) द्वारा लंबित कर दिया था और यह सब बीजेपी के आपसी मतभेद का ही नतीजा है ,जिस पर आज दिन तक भी कार्य शुरू नहीं हो सका है।
वीरभद्र सिंह ने कहा कि जब वह प्रदेश के सीएम थे उस समय इस सेंट्रल यूनिवर्सिटी के निर्माण की औपचारिकताएं पूरी दी गई थी।इसका मुख्य भाग धर्मशाला में प्रस्तावित था।उन्होंने कहा कि उन्होंने स्वयं इसके निर्माण स्थल का भी दौरा कर उपयुक्त स्थलों का चयन तक किया था। वीरभद्र सिंह ने कहा कि अब जबकि केंद्र में भी बीजेपी की सरकार है और प्रदेश में भी। सवाल यह है कि अब इसका निर्माण क्यों लटका है।डबल इंजन का दावा करने वाली बीजेपी सरकार की पूरी पोल खुल चुकी है।यह दोनों सरकारें अलग अलग रास्तों पर चली है,दोनों में तालमेल की भारी कमी नज़र आती है। उन्होंने कहा है कि कोई रोटी को टोटी बोले या कुछ और पर उन्हें प्रदेश के विकास में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभानी चाहिए ना की रोड़े अटकाने की कोई कोशिश करनी चाहिए।
- Advertisement -