-
Advertisement
ये Mobile Company दे रही हैं 49 रुपए का मुफ्त प्लान-महामारी के बीच ग्राहकों को ऐसे मिलेगी राहत
कोरोना महामारी (Corona Epidemic) के इस दौर में मोबाइल कंपनियां (Mobile Company)अपने ग्राहकों को राहत देने के लिए अलग-अलग प्लान लेकर आ रही हैं। इसी कडी में (Vodafone Idea) वोडाफोन आइडिया VI ने अपने छह करोड के आसपास निम्न आय वाले ग्राहकों को 49 रुपए का प्लान मुफ्त (Free Plan)देने की घोषणा की है। ग्राहक यदि 79 रूपए मूल्य का प्लान खरीदता है तो उसे दोगुना लाभ होगा। कंपनी ने एक बयान में कहा है कि वीआई वर्तमान परिस्थितियों में अपने निम्न आय वाले छह करोड़ ग्राहकों को 49 रूपए का पैक निशुल्क उपलब्ध करवाएगी। प्लान के तहत 38 रूपए का टॉकटाइम और 100 एमबी डाटा दिया जाएगा, इसकी वैद्यता 28 दिन की होगी। इससे पहले जियो और एयरटेल कंपनियां भी इस तरह की राहत योजनाओं की घोषणा कर चुकीं हैं।
यह भी पढ़ें: भारत का पहला 7000 mah बैटरी वाला Smartphone हुआ 5000 रूपए सस्ता-जानिए क्या है सब कुछ
जियो फोन के लिए एक पर एक मुफ्त ऑफर की घोषणा के तुरंत बाद जियो फोन यूजर्स के लिए 100 रुपए से कम के नए ऑल-इन-वन प्रीपेड प्लान लॉन्च किए हैं। ये दोनों प्लान भी एक पर एक (Free Category)मुफ्त केटेगरी के अंदर आते हैं और यूजर्स को जियो फोन यूजर के लिए समान कीमत का कॉम्प्लिमेंटरी प्लान ऑफर करते हैं। इन नए पेश किए गए जियो फोन प्लान्स की वैलिडिटी 14 दिनों की है। ये प्लान डेटा और कॉलिंग लाभ (Data and Calling Benefits)प्रदान करते हैं। प्लान्स की कीमत 39 रुपए और 69 रुपए रखी गई है। इससे पहले भारती एयरटेल ने कम आय वाले 5.5 करोड़ ग्राहकों को 49 रूपए का फ्री रिचार्ज पैक देने का ऐलान किया था। इसके साथ ही 79 रूपए के पैक पर डबल बेनिफिट्स देने की बात कही गई। मतलब ये है कि यदि कोई ग्राहक 79 रूपए का रिचार्ज पैक लेता है तो उसे (Double Benefits)डबल बेनिफिट्स मिल रहे हैं।
Download Gb watsapp.app