-
Advertisement
Twitter पर फोक्सवैगन के सीईओ Herbert Diess की एंट्री, आते ही एलन मस्क से किया मजाक
ट्विटर (Twitter) पर फोक्सवैगन के सीईओ (Volkswagen CEO) ने भी एंट्री मार ली है। फोक्सवैगन के सीईओ हर्बर्ट डीज (Herbert Diess) ने माइक्रो ब्लॉगिंग वेबसाइट ट्विटर पर एंट्री मारते ही दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति एलन मस्क (Elon Musk) पर टिप्पणी की है। हालांकि यह टिप्पणी मजाकिया है, लेकिन जर्मनी की दिग्गज कार निर्माता कंपनी के सीईओ के इस ट्वीट को लोग काफी सराहा भी रहे हैं। उन्होंने इस ट्वीट (Tweet) में एलन मस्क को भी टैग किया है।
फोक्सवैगन के सीईओ हर्बर्ट डीज ने ट्विटर पर अपने पहले ट्वीट में लिखते हैं कि हैलो ट्विटर ! मैं यहां एक प्रभाव डालने आया हूं। खासकर राजनीतिक मुद्दों पर। और निश्चित रूप से एल्न मस्क आपके कुछ बाज़ार शेयर प्राप्त करने के लिए, आखिरकार हमारे ID.3 और ई-ट्रॉन ने यूरोप के पहले बाजारों को जीत लिया है। उत्पादक चर्चाओं के लिए आगे देख रहे हैं!
Hello @Twitter! I’m here to make an impact with @VWGroup, especially on political issues. And, of course, to get some of your market shares, @elonmusk – after all, our ID.3 and e-tron have won the first markets in Europe. Looking forward to productive discussions!
— Herbert Diess (@Herbert_Diess) January 20, 2021
आपको बता दें कि इससे पहले फोक्सवैगन के सीईओ ट्विटर पर मौजूद नहीं थे। उन्होंने अभी ट्विटर पर अकाउंट बनाया और आते ही धमाकेदार ट्वूट पर दिग्गज कार कंपनी टेस्ला के मालिक एनल मस्क को भी टैग कर दिया। इस ट्विट को पांच हजार से ज्यादा लोगों ने लाइक भी किया है। आपको बता दें कि अमेरिका इलेक्ट्रिक वाहन निर्माता कंपनी टेस्ला ने भारत में भी एंट्री कर ली है। ऐसे में देखना हो कि टेस्ला की कारें भारत में कितनी कामयाब होती हैं।