-
Advertisement
हिमाचल उपचुनावः जुब्बल-कोटखाई में अब तक 60 फीसदी मतदान, यहां जाने पूरी डिटेल
हिमाचल में आज को एक लोकसभा (Lok Sabha) सीट और तीन विधानसभा (vidhan sabha) सीटों के लिए मतदान हो रहा है। मतदान सुबह आठ बजे शुरू हुआ और शाम छह बजे तक करवाया जाएगा। बुजुर्ग, युवा, महिलाएं मतदान को लेकर काफी उत्साहित नजर आ रहे हैं। वोटर सुबह से लाइनों में लगे हैं। जुब्बल-कोटखाई में दोपहर तीन बजे तक सबसे अधिक 60 फीसदी मतदान हुआ है। निर्वाचन अधिकारी अरिंदम चौधरी ने बताया कि मंडी संसदीय क्षेत्र में तीन बजे तक 43 फीसदी मतदान हुआ है। फतेहपुर विधानसभा क्षेत्र में 55 प्रतिशत, अर्की विधानसभा क्षेत्र में 55 प्रतिशत, जुब्बल कोटखाई विधानसभा क्षेत्र में 60 प्रतिशत मतदान हुआ है।
सुबह धीमी गति से शुरु हुआ मतदान धीरे धीरे जोर पकड़ रहा है। मंडी लोकसभा सीट और अर्की, फतेहपुर व जुब्बल कोटखाई विधानसभा सीटों के लिए 18 प्रत्याशी मैदान में उतर कर अपना भाग्य आजमा रहे हैं। इनमें मंडी लोकसभा सीट से छह, फतेहपुर विधानसभा सीट से पांच, कोटखाई से चार और अर्की से तीन उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला जनता आज मतदान कर करेगी। राज्य निर्वाचन आयोग (State Election Commission) ने मतदान को लेकर तैयारियां पूरी कर ली थी। मतदान कोविड नियमों के अनुसार किया जा रहा है।
उपचुनाव में मैदान में उतरे 18 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला 15 लाख 50 हजार 552 मतदाता करेंगे। इसमें 7 लाख 87 हजार 926 पुरुष और 7 लाख 62 हजार 626 महिलाएं शामिल हैं। इसके अलाव 5 थर्ड जेंडर मतदाता हैं। मंडी संसदीय क्षेत्र में 12 लाख 99 हजार 756 मतदाता मत (Vote) डालेंगे। अर्की विधानसभा क्षेत्र से 92609, फतेहपुर से 87222 और जुब्बल कोटखाई से 70965 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे
राज्य निर्वाचन आयोग ने चारों सीटों पर उपचुनाव के लिए कुल 2796 मतदान केंद्र बनाए हैं। मंडी संसदीय सीट पर सर्वाधिक 2365, फतेहपुर में 141, अर्की में 154 और जुब्बल कोटखाई में 136 मतदान केंद्र हैं। 48 मतदान केंद्रों को अति संवेदनशील और 276 मतदान केंद्रों को संवेदनशील चिन्हित किया गया है। मंडी संसदीय क्षेत्र के अंतर्गत लाहुल-स्पीति जिला का टाशीगंगा मतदान केंद्र सबसे अधिक ऊंचाई पर स्थित है।उपचुनाव के दौरान 40 मतदान केंद्र महिलाओं द्वारा संचालित किए जा रहे हैं। वहीं 36 आदर्श मतदान केंद्र बनाए गए हैं। तीन मतदान केंद्रों को दिव्यांग मतदान दल संचालित कर रहे हैं।
Tags