-
Advertisement
तिब्बतियों के PM-45 सदस्यों के लिए Voting जारी, मैक्लोडगंज में दिखा खासा उत्साह
मैक्लोडगंज। निर्वासित तिब्बती संसद (Exiled Tibetan parliament) के पीएम यानी सिक्योंग (Sikyong) पद व संसद के 45 सदस्यों के लिए फाइनल राउंड की वोटिंग (Voting) शुरू हो चुकी है। कोरोना गाइडलाइन के तहत हो रही वोटिंग के नतीजे 14 मई को आएंगे। बीती तीन जनवरी को प्रारंभिक चरण के लिए वोट डाले गए थे। आज हो रही फाइनल राउंड (Final Round)की वोटिंग के लिए तिब्बतियों में खासा उत्साह देखा जा रहा है।
यह भी पढ़ें: तिब्बती राष्ट्रीय जनक्रांति दिवस : 62वीं वर्षगांठ पर शहीद तिब्बतियों के बलिदान को किया याद
आज ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड, जर्मनी, आयरलैंड, इटली, नीदरलैंड, नार्वेए पोलैंड, ऑस्ट्रिया, बेल्जियम, डेनमार्क, फ्रांस, स्पेन, स्वीडन, स्विट्जरलैंड, यूके, जापान, नेपाल, अमेरिका, रूस, ताइवान सहित भारत के कई हिस्सों में तिब्बती लोग नए प्रधानमंत्री व 45 सदस्यों के लिए वोटिंग कर रहे हैं। बीते वर्ष 22 दिसंबर तक दुनिया भर में कुल 79,697 मतदाताओं ने चुनाव में वोटिंग करने के लिए पंजीकरण किया था। इनमें से 55,683 मतदाता भारत में रहते हैं। सिक्योंग (PM) के लिए पेंपा सीरिंग (Penpa Tsearing) व केलसंग दोरजे औकातत्संग के बीच मुकाबला हो रहा है।