-
Advertisement
बेरोजगार हैं तो चले आइए ऊना, इस दिन इंटरव्यू के जरिए भरे जाएंगे कई पद
Job In Una : अगर आप बेरोजगार (Unemployed) हैं तो हमारी यह खबर आपके काम आ सकती है। दरअसल, ऊना में कई पदों को भरने के लिए वॉक इन इंटरव्यू आयोजित किए जा रहे हैं। मैसर्ज़ वोल्टस एनर्जी इनकोर्पोरेशन प्राइवेट लिमिटेड (M/s Voltas Energy Incorporation Private Limited) और मैसर्ज़ इम्यूनेटिक लाइफसाइंसेज़ प्राइवेट लिमिटेड गोंदपुर (M/s Immunetic Lifesciences Private Limited Gondpur) जयचंद द्वारा यहां इच्छुक अभर्थियों को इंटरव्यू के लिए बुलाया गया है। अगर आप भी इन पदों के लिए इंटरव्यू देना चाहते हैं तो इंटरव्यू और योग्यता से संबंधित साड़ी जानकारी नीचे दी गई है।
20 जुलाई सुबह 10 बजे से इंटरव्यू
मैसर्ज़ वोल्टस एनर्जी इनकोर्पोरेशन प्राइवेट लिमिटेड द्वारा पुरुष वर्ग में 45 पद अधिूसचित किए गए हैं जिनमें इलैक्ट्रिकल (Electrical) के 15 पद, इलैक्ट्रॉनिक्स के 5 पद, मकैनिकल के 5 पद, इन्सटूमेंटेशन के 5 पद, टर्नर के 5, एलटी वायर व केवल ऑप्रेटर के 5 तथा ट्रेनी इंजीनियरिंग के 5 पद शामिल है। जिला रोजगार अधिकारी (District Employment Officer) अक्षय शर्मा ने बताया कि इन पदों के लिए साक्षात्कार 20 जुलाई को सुबह 10 बजे जिला रोजगार कार्यालय ऊना में होगा।
इलैक्ट्रिकल, इलैक्ट्रॉनिक्स, मकैनिकल, इन्सट्रूमेंटेशन व टर्नर के लिए शैक्षणिक योग्यता 12वीं और संबंधित ट्रेड में आईटीआई तथा वेतन सरकारी मानदंडों के अनुसार दिया जाएगा।
एलटी वायर (LT Wire) और केवल ऑप्रेटर पदों के लिए शैक्षणिक योग्यता (Educational Qualification) 10वीं और 5 से 10 साल का अनुभव जबकि 15 से 20 हज़ार प्रतिमाह दिया जाएगा। इसके अतिरिक्त ट्रेनी इंजीनियर के पदों के लिए शैक्षणिक योग्यता इलैक्ट्रिशियन, इलैक्ट्रॉनिक्स व मकैनिकल में डिग्री/डिप्लोमा तथा आयु सीमा 18 से 40 वर्ष होना अनिवार्य है।
अभ्यर्थी इन रिक्तियों के लिए इंटरव्यू देना चाहते है तो योग्यता प्रमाण पत्र, जन्म तिथि प्रमाण पत्र, रोजगार कार्यालय का पंजीकरण कार्ड, आधार कार्ड, दो पासपोर्ट साइज़ फोटो, हिमाचली बोनाफाइड, बायोडाटा और मूल प्रमाण पत्रों सहित रोजगार कार्यालय पहुंचे। अधिक जानकारी के लिए 98055-12587 पर सम्पर्क किया जा सकता है।
मेंटेनेंस ऑफिसर और टेकनिशियन के पदों पर भर्ती
उधर, मैसर्ज़ इम्यूनेटिक लाइफ साइंसेज़ प्राइवेट लिमिटेड गोंदपुर जयचंद (M/s Immunetic Life Sciences Private Limited Gondpur Jaichand) द्वारा तीन पद अधिसूचित किए गए हैं जिसमें एक पद मेंटेनेंस ऑफिसर और दो पद टेकनिशियन के शामिल है। इन पदों के लिए साक्षात्कार 19 जुलाई को सुबह 10 बजे रोजगार कार्यालय ऊना (Employment Office) में आयोजित होगा। जिला रोजगार अधिकारी अक्षय शर्मा ने बताया कि मेंटेनेंस ऑफिसर के लिए शैक्षणिक योग्यता ईलैक्ट्रिकल में इंजीनियरिंग और फार्मा कम्पनी में दो साल का अनुभव होना जरुरी है। इसके अलावा अभ्यर्थी को प्रतिमाह 22 हज़ार वेतन दिया जाएगा। टेकनिशियन पद के लिए ईलैक्ट्रिशियन ट्रेड में आईटीआई (ITI) और फार्मा कंपनी में चार से पांच साल का अनुभव जरूरी है।चयनित अभियर्थी को 18 हज़ार प्रतिमाह वेतन दिया जाएगा। इन पदों के लिए उम्मीदवारों की आयु सीमा 18 से 45 वर्ष निर्धारित की है।
सुनैना जसवाल