-
Advertisement
चंबा में बारिश का तांडवः घरों व खेतों में घुसा पानी व मलबा, कई मार्ग बाधित
हिमाचल प्रदेश में मॉनसून आते ही लगातार बारिश हो रही है। जिला चंबा में भारी बारिश के चलते हर तरफ तबाही का आलम देखने को मिला। जिला मुख्यालय के साथ लगती ग्राम पंचायत सरोल व हरिपुर में बारिश का पानी व मलबा लोगों के घरों में घुस गया, जिसके कारण लोगों का भारी नुकसान हुआ है।
यह भी पढ़ें- हिमाचल: बदसलूकी करने वालों के खिलाफ हो उचित कार्रवाई, पेयजल आपूर्ति ठप्प करने की दी चेतावनी
गुरुवार तड़के तीन बजे पहाड़ी से मलबा आया और देखते ही देखते लोगों के घरों में घुस गया। हालांकि बारिश से कोई जानी नुकसान नहीं हुआ है। तेज बारिश से लोगों के खेतों में खड़ी फसल भी तबाह हो गई है। कई स्थानों पर मलबे में गाड़ियां भी दब गई।
उधर चंबा -पठानकोट मार्ग पर भी कई जगहों पर मलबा गया है, जिसके चलते इस मार्ग पर यातायात थोड़े समय के लिए बाधित रहा। जिला में देर रात से जारी भारी बारिश ने लोगों की दुश्वारियां बढ़ा दी है। सलूणी और मंजीर के बीच केल्ला जगह मे फिर से सड़क धंस गई है।
चंबा- सुंडला -सलूणी मार्ग पर कैला मोड में डंगा गिर गया । जिस समय वहां पर डंगा गिरा वहां से कार गुजर रही थी , कार का एक हिस्सा नीचे लटक गया। गनीमत यह रही कि कार खाई में नहीं गिरी। जिला के अन्य स्थानों पर भी बारिश से नुकसान हुआ है।