- Advertisement -
शिमला। हिमाचल प्रदेश के कई हिस्सों में भारी बारिश (Heavy Rainfall) ने तबाही मचा दी है। जिले के भरमौर-पठानकोट मार्ग पर मंगलवार देर रात भारी बारिश के कारण एक बाइक नाले में बह गई और मलबे में दब गई। वहीं, एक कार भी मलबे के नीचे दब गई। इतना ही नहीं बारिश से कीचड़ भी दुकानों के अंदर पहुंच गया।
जानकारी के अनुसार, बुधवार सुबह लोगों ने मलबा हटाकर बाइक को निकाला। लोगों का कहना है बारिश के कारण उनको काफी परेशानी का सामना करना पड़ा रहा है। एनएच सहायक अभियंता कनव बडोत्रा ने कहा कि सूचना मिलने के बाद गाड़ी को निकालने के लिए विभागीय मशीनरी और लेबर मौके पर भेजी गई है।
बता दें कि मौसम विज्ञान केंद्र शिमला ने प्रदेशभर में 23 जून को पश्चिमी विक्षोभ का असर कम रहने का पूर्वानुमान जताया है। जबकि, 24 जून से फिर सक्रियता बढ़ेगी। मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक सुरेंद्र पाल ने कहा कि पिछले 24 घंटे में बारिश से प्रदेश के कई हिस्सों में नुकसान हुआ है। आगामी तीन दिनों में बारिश में कमी आएगी। आइसोलेटेड बारिश कभी भी हो सकती है। उन्होंने बताया कि प्रदेश में 26 जून के बाद मानसून आएगा।
- Advertisement -