- Advertisement -
शिमला। राजधानी शिमला में हुई में मूसलाधार बारिश (Rain) लोगों के लिए मुसीबत बनकर टूटी है। कृष्णानगर में नालों के ब्लॉक होने से सारा पानी लोगों के घरों में जा घुसा। नालों (Drains) के कूड़े से लोगों के घर भर गए हैं। यही नहीं, पानी का प्रेशर इतना ज्यादा था कि एक घर (House) की दीवार भी टूट गई और सारा कूड़ा घर में जा घुसा। इससे घर में रखा सारा सामान खराब हो गया है। कृष्णानगर लव कुश चौक (Krishnanagar Love Kush Chowk) के पास कूड़े की वजह से नाला ब्लॉक हो गया था। इन नालों की नगर निगम (Municipal Council) ने काफी समय से सफाई नहीं करवाई थी, जिससे यह हुआ कि नालों में कूड़ा फंसा होने से पानी बाहर बह रहा है, जबकि स्थानीय लोग नगर निगम से काफी समय से इन नालों को नालों की सफाई करवाने की गुहार लगा रहे थे। नगर निगम की अनदेखी का खामियाजा अब कृष्णानगर के लोगों को भुगतना पड़ा।
स्थानीय लोगों का कहना है कि बारिश के चलते नाले ब्लॉक हो गए और सारा पानी घरों में घुस गया। यही नहीं, शहर की सारी गंदगी घरों के अंदर आ गई है। उनका कहना है कि इन नालों की सफाई करवाने के लिए कई बार नगर निगम को कहा गया, लेकिन नगर निगम ने इस और कोई ध्यान नहीं दिया और आज घर कूड़े से भर गए हैं और अब घरों में रहना मुश्किल हो गया है।
स्थानीय पार्षद बिट्टू पन्ना का कहना है कि नालों की सफाई को लेकर मासिक बैठक में वे धरने पर बैठे थे और नगर निगम ने उन्हें आश्वासन दिया था कि जल्द ही इन नालों को की सफाई करवाई जाएगी, लेकिन नगर निगम की ओर से नाले साफ नहीं करवाए और आज बारिश से नाले ब्लॉक हो ग]ए जिसके चलते आज कई घरों में पानी और कूड़ा घुस गया है। उन्होंने नगर निगम से नालों की जल्द से जल्द सफाई करवाने की मांग भी की है।
- Advertisement -