-
Advertisement
हिमाचल में बढ़ी कोरोना बंदिशें, शैक्षणिक संस्थानों और कार्यालयों में मास्क जरूरी
शिमला। हिमाचल में लगातार बढ़ते कोरोना मामलों (Corona Case) को देखते हुए प्रदेश सरकार ने सभी शैक्षणिक संस्थानों और कार्यालयों (Educational Institutions, Offices) में मास्क पहनना अनिवार्य कर दिया है। स्वास्थ्य विभाग ने इस संबंध में शुक्रवार को आदेश भी जारी कर दिए हैं। जारी किए गए आदेशों में भीड़ वाली जगह पर भी मास्क (Mask) पहनना जरूरी होगा। आदेशों की अवहेलना करने वालों के खिलाफ सरकारी नियमों के अनुसार उचित कार्रवाई की जाएगी। प्रदेश सरकार ने बीते रोज कैबिनेट में इस पर चर्चा के बाद मास्क पहनने पर निर्णय लिया था। जिसको लेकर आज स्वास्थ्य विभाग ने आदेश जारी कर दिए हैं।
यह भी पढ़ें:कैबिनेट ब्रेकिंग: हिमाचल में मास्क पहनना अनिवार्य, जुर्माने का भी प्रावधान
बता दें कि प्रदेश में कोरोना के मामले लगातार बढ़ रहे हैं। स्कूलों दफ्तरों में लोग बिना मास्क के घूम रहे हैं। जिस पर प्रदेश सरकार और स्वास्थ्य विभाग (Health Department) ने यह आदेश जारी किए हैं। शैक्षणिक संस्थानों में अब किसी भी छात्र को बिना मास्क के प्रवेश नहीं दिया जाएगा। बच्चों के स्वास्थ्य की चिंता को देखते हुए शिक्षा विभाग ने भी जरूरी दिशा निर्देश जारी कर दिए हैं। वहीं किसी छात्र में थोड़े से भी कोविड के लक्ष्ण दिखते हैं तो उसे तुरंत घर भेज दिया जाएगा। इसी तरह कार्यालयों में भी लोगों की भीड़ को देखते हुए मास्क पहनना जरूरी किया गया है। अपने काम को लेकर ऑफिस पहुंचने वाले लोगों से संक्रमण कर्मचारियों में ना फैले इसलिए यह एहतियात बरती गई है।
यह भी पढ़ें:हिमाचल में मंकीपॉक्स की दस्तक, बद्दी के युवक में दिखे लक्षण; सैंपल जांच को भेजे
आदेशों की अवहेलना पर होगी कार्रवाई
प्रधान सचिव स्वास्थ्य सुभाशीष पांडा ने कहा कि कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों को देखते हुए सभी शैक्षणिक संस्थानों, कार्यालयों और भीड़ वाली जगहों पर मास्क का पहनना अनिवार्य कर दिया गया है। उन्होंने कहा कि विभाग ने इस संबंध में आदेश भी जारी कर दिए हैं। आदेशों की अवहेलना करने वालों के खिलाफ नियमों के तहत कार्रवाई की जाएगी।
प्रदेश में 930 कोरोना पॉजिटिव
बता दें कि हिमाचल में लगातार कोरोना के मामले बढ़ रहे हैं। शुक्रवार को भी हिमाचल में 930 लोग कोरोना पॉजिटिव (Corona Positive) पाए गए हैं। इसके अलावा आज एक कोरोना संक्रमित (Corona Infected) की मौत भी हुई है। यह मौत चंबा जिला में हुई है। वहीं प्रदेश में एक बार फिर कोरोना के एक्टिव केस की संख्या बढ़कर 5391 पहुंच गई है। जबकि अब तक मरने वालों का आंकड़ा 4139 पहुंच गया है। प्रदेश में आज दिन तक दो लाख 98 हजार 450 लोग कोरोना की चपेट में आ चुके हैं। जिसमें से दो लाख 88 हजार 900 लोग ठीक हुए हैं। हिमाचल के कांगड़ा और मंडी जिला में एक्टिव केसों की संख्या एक हजार के पार पहुंच गई है।
हिमाचल और देश-दुनिया के ताजा अपडेट के लिए like करे हिमाचल अभी अभी का facebook page
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group…