-
Advertisement
पश्चिमग बंगाल चुनाव : नंदीग्राम में खूनी झड़प, मंत्री धर्मेंद्र प्रधान के सामने कार्यकर्ता का फोड़ा सिर
नंदीग्राम। पश्चिम बंगाल चुनाव प्रचार के बीच बीजेपी और टीएमसी के बीच का विवाद अब हिंसक होता जा रहा है। ताजा मामले में नंदीग्राम (Nandigram) में एक बीजेपी कार्यकर्ता पर हमला हुआ है, उसका सिर बुरी तरह से फूट गया है। ये हमला (Petroleum Minister) पेट्रोलियम मंत्री धर्मेंद्र प्रधान के सामने रैली के दौरान हुआ। बीजेपी ने हमले का आरोप टीएमसी पर लगाया है। इससे पहले उत्तरी 24 परगना में क्रूड बम से हमला हुआ, जिसमें एक बच्चे समेत बीजेपी के तीन कार्यकर्ता घायल हुए।
यह भी पढ़ें: कटी-फटी जींस के बाद CM तीरथ सिंह रावत ने अब लड़कियों के शॉर्ट्स पर उठाए सवाल
आज सोनाचुरा नंदीग्राम में भाजपा की रैली पर टीएमसी के गुंडों द्वारा पत्थरबाज़ी करने की शर्मनाक कृत्य की जितनी भी निंदा की जाए वह कम है।
इस हमले में स्थानीय युवा मोर्चा के हमारे एक साथी पूर्णा चंद्र पात्रो के सर पर गम्भीर चोटें आयीं व अन्य कई और साथी घायल भी हैं। pic.twitter.com/d7BcoHJsaW
— Dharmendra Pradhan (@dpradhanbjp) March 18, 2021
नंदीग्राम के सोनचुरा में आज पेट्रोलियम मंत्री धर्मेंद्र प्रधान (Dharmendra Pradhan) की रैली थी। इसी दौरान वहां हिंसक झड़प (Clash) हो गई। प्रधान का कहना है कि हमला उनकी आंखों के सामने हुआ, बीजेपी कार्यकर्ता को लाठी से पीटा गया। हमलावरों ने उसके सिर पर इतनी जोर से वार किया कि उसका सिर ही फूट गया। जिसे की गंभीर हालत में अस्पताल पहुंचाया गया। प्रधान ने इसके साथ ही कहा कि ममता को लोकतांत्रिक तरीके से चुनाव लड़ना चाहिए। उन्होंने कहा कि हम चुनाव आयोग से अपील करते हैं कि यहां अर्धसैनिक बल तैनात किया जाए। कहा गया है कि जो बीजेपी कार्यकर्ता घायल हुआ है वह नंदीग्राम-1 दक्षिण मंडल के युवा मोर्चा अध्यक्ष पूरन चंद्र पात्रो हैं।
यह भी पढ़ें: हिमाचल वासियों सावधान! पंजाब में कोरोना के कारण नौ जिलों में नाइट कर्फ्यू का समय बढ़ा
पूरन चंद्र पात्रो नंदीग्राम के सोनचुरा में हो रही केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान (Dharmendra Pradhan) की चुनावी जनसभा में शामिल हुआ था। जख्मी कार्यकर्ता को केंद्रीय मंत्री ने ही हॉस्पिटल (Hospital) तक पहुंचाया। उधर, अब केंद्रीय मंत्री (Petroleum Minister) धर्मेंद्र प्रधान ने अर्धसैनिक बलों की संख्या बढ़ाकर निष्पक्ष चुनाव (Election) करवाए जाने की मांग चुनाव आयोग से की है। आपको बता दें कि इससे पहले उत्तरी 24 परगना के जगदल में क्रूड बम से हमला (Attack) हुआ है। इसमें एक बच्चे समेत 3 लोग घायल भी हुए, जिस जगह यह हमला हुआ वह स्थान बीजेपी सांसद (BJP MP) अर्जुन सिंह के घर से ज्यादा दूर नहीं है।