-
Advertisement
WhatsApp के नए फीचर में अब रिप्लाई और कमेंट करना हो जाएगा और फास्ट
नई दिल्ली। वॉट्सऐप पर अब आपको फोटो या वीडियो पर कमेंट (Comment) करना आसान होने वाला है। WhatsApp पर आए नए अपडेट में आप मौजूदा स्क्रीन को हटाए बिना ही फोटो या वीडियो पर जल्दी रिप्लाई दे पाएंगे। इसके लिए WhatsApp नया रिप्लाई बार फीचर (Reply Bar Feature) लेकर आ रहा है। WABetaInfo की रिपोर्ट के मुताबिक मेटा का लोकप्रिय इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप WhatsApp फोटो, वीडियो और GIF पर इंस्टैंट रिएक्शन के लिए नया रिप्लाई बार फीचर ला रहा है। यूजर्स को Google Play Store से Android 2.23.20.20 अपडेट के लिए लेटेस्ट वॉट्सऐप बीटा इंस्टॉल करना होगा। इसके बाद वॉट्सऐप में फोटो और वीडियो रिप्लाई सुविधा उपलब्ध हो जाएगी।
ऐसे देखें अपडेट
इसके लिए आपको वॉट्सऐप ओपन करना होगा। इसके बाद जब कोई इमेज, वीडियो या जीआईएफ ओपन करेंगे, तो यह फीचर दिखाई देगा। अगर यह फीचर उपलब्ध नहीं होगा, तो शायद आपको थोड़ा इंतजार करना पड़ सकता है। WABetaInfo की मानें, तो नया रिप्लाई बार यूजर्स को मौजूदा स्क्रीन को बिना हटाए चैट में खास मीडिया फाइल पर इंस्टैंट रिप्लाई की सुविधा देता है। इससे वॉट्सऐप पर बातचीत करना आसान हो जाता है।
यह भी पढ़े:भारत में तेजी से लोकप्रिय हो रहा है वॉट्सऐप का चैनल फीचर, ऐसे करें अपडेट
वॉट्सऐप पर बनाएं चैनल
वॉट्सऐप की तरफ से अपने यूजर्स की सुविधा के लिए नए फीचर्स को रोलआउट किया जाता रहता है। हाल ही में वॉट्सऐप चैनल फीचर को लॉन्च किया गया था। इसमें कोई भी अपना चैनल फीचर लॉन्च कर सकता है। यह एलन मस्क के एक्स प्लेटफॉर्म की तरह था। अब वॉट्सऐप की तरफ से इस चैनल फीचर के लिए अपडेट टैब सर्च फीचर पर भी काम किया जा रहा है। इससे किसी भी वॉट्सऐप चैनल को सर्च करना आसान हो जाएगा।