-
Advertisement
पत्नी के जाने के गम में बिजली के खंभे पर चढ़ गया पति, नीचे उतारने को पुलिस के भी छूटे पसीने
बलरामपुर। फिल्म शोले तो आपमें से ज्यादातर लोगों ने देखी होगी और उसका फेमस सीन जिसमें धर्मेंद्र नशे में पानी की टंकी (Water tank) के ऊपर चढ़ गए थे वो भी सबको याद ही होगा। कुछ ऐसा ही सीन देखा गया छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के बलरामपुर में बसे फर्क ये था कि ये रील नहीं रियल का सीन था। यहां एक शख्स की पत्नी उसे बताए बिना कहीं चली गई तो इस बात से दुखी होकर वह बिजली के खंभे पर चढ़ गया। लोगों ने उसे समझाने की काफी कोशिश की, लेकिन वह नहीं माना। उसको नीचे उतारने के चक्कर में पुलिस के भी पसीने छूट गए।
यह भी पढ़ें :-पीछे पलट गया ट्रक, स्टाइल से लेटकर फोन पर बात कर रहा ड्राइवर, वायरल हो रहा फोटो
बलरामपुर में एक शख्स बिजली के खंभे (Electric Pole) पर चढ़ गया। लोगों ने उसको देखा तो सभी घबरा गए। उन्होंने उसे समझाने की खूब कोशिश की और नीचे उतर जाने को कहा, लेकिन वह नहीं माना। काफी देर ये सब चलने के बाद लोगों ने पुलिस को मामले की सूचना दी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और उस शख्स को नीचे उतरने के लिए मनाने लगी। बहुत समझाने-बुझाने के बाद वह नीचे उतरा, तब जाकर पुलिस और वहां मौजूद लोगों ने राहत की सांस ली।
यह भी पढ़ें :-अनुराग-तापसी के समर्थन में उतरे राहुल गांधी-महुआ मोइत्रा, मीडिया को लिखा भीगी बिल्ली
पुलिस ने बताया कि वह शख्स शराब के नशे में था। उसकी पत्नी उसे बिना बताए ही कहीं चली गई थी, जिससे वह परेशान था और बिजली के खंभे पर चढ़ गया। काफी कोशिश के बाद उसे समझा-बुझाकर नीचे उतारा गया। इस दौरान पुलिस को खासी मशक्कत करनी पड़ी। बाद में पुलिस ने उसे लेकर थाने गई तब तक उसका नशा भी खत्म हो चुका था। इसके बाद पुलिस ने समझा-बुझाकर उसे घर भेज दिया। ये मामला काफी देर इलाके में चर्चा का विषय बना रहा। लोग इसे सुनकर हंस भी रहे थे और उस शख्स के लिए परेशान भी हो रहे थे।