-
Advertisement
हिमाचल: जंगली सूअर ने वृद्ध पर किया हमला, मुंह व जबड़ा टूटा, हालत नाजुक
सुंदरनगर। हिमाचल प्रदेश के जिला मंडी के सुदंरनगर क्षेत्र के बीएसएल कालोनी-जंगम बाग मार्ग पर एक जंगली सूअर ने एक व्यक्ति पर हमला कर दिया। हादसे में व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसके बाद स्थानीय लोगों द्वारा प्राथमिक उपचार के लिए नागरिक अस्पताल ले गए, जहां उसकी हालत को देखते हुए डॉक्टरों ने उसे नेरचौक मेडिकल कॉलेज रैफर कर दिया।
ये भी पढ़ें- हिमाचलः पिकअप की टक्कर से घायल हुए दो छात्र, आईजीएमसी में उपचाराधीन
जानकारी के अनुसार, महेंद्र पाल (57) निवासी सकराह ग्राम पंचायत चांबी सुबह करीब 9 बजे घर से बाजार के लिए निकला था। जब वह बीएसएल कालोनी-जंगम मार्ग पर राधा स्वामी भवन के पास पहुंचा इसी बीच एक भारी भरकम सूअर ने अचानक उस पर पीछे से हमला कर दिया। जिसका बाद महेंद्र पाल जमीन पर गिर गया और सुअर ने अपने नुकीले दांतों से उसके मुंह पर बहुत ज्यादा हमला कर दिया। हादसे में महेंद्र पाल का मुंह व जबड़ा बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया है। वहीं, बुधवार दोपहर को उसका मेडिकल कॉलेज में ऑपरेशन किया गया है। सूचना मिलने पर उप वन राजिक वीरेंद्र ठाकुर ने मौके का दौरा किया और विभाग को इस हादसे के बारे में रिपोर्ट सौंपी। वन मंडल अधिकारी सुकेत सुभाष पराशर ने बताया की प्रभावित को फौरी सहायता के रूप में 10 हजार रुपये की राशि भेंट की गई है।