-
Advertisement
अगले सत्र से लाहुल-स्पीति के स्कूलों में विंटर क्लोजिंग पर विचार: सुक्खू
शिमला। हिमाचल सरकार अगले शैक्षणिक सत्र (Next Academic Session) से लाहुल-स्पीति जिला के स्कूलों की विंटर क्लोजिंग (Winter Closing) पर विचार करेगी। इन स्कूलों में अभी समर क्लोजिंग स्कूलों की व्यवस्था चल रही है। सीएम ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू ने गुरुवार को यहां हिमाचल प्रदेश जनजातीय सलाहकार परिषद (Himachal Pradesh Tribal Advisory Council) की 48वीं बैठक की अध्यक्षता करते हुए यह बात कही। उन्होंने कहा कि वर्तमान राज्य सरकार जनजातीय क्षेत्र के लोगों की समस्याओं का निपटारा करने को विशेष प्राथमिकता दे रही है।
युवाओं से आगे आने का आह्वान
सीएम ने कहा कि किन्नौर की हंगरंग घाटी में दो सौर ऊर्जा परियोजनाएं (Solar Power Projects) स्थापित की जा रही हैं। राज्य सरकार ने 250 किलोवाट से 2 मेगावाट तक की सौर परियोजनाओं को स्थापित करने के लिए युवाओं को 40 प्रतिशत अनुदान (Rebate) देने का प्रावधान किया है तथा जनजातीय क्षेत्र के युवाओं को सरकार की इस योजना का लाभ उठाने के लिए आगे आना चाहिए। उन्होंने कहा कि सरकार इन सौर ऊर्जा परियोजनाओं से उत्पन्न बिजली की आगामी 25 वर्षों तक खरीद करेगी, ताकि युवाओं के लिए एक स्थिर आय का स्रोत सुनिश्चित किया जा सके।
यह भी पढ़े:सुक्खू कैबिनेट के बड़े फैसले: विशेष पैकेज को मंजूरी, वनमित्र के 2061 और वन रक्षकों के 100 पदों पर होगी भर्ती
पवन ऊर्जा से बनेगी 84 मेगावाट बिजली
ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा कि लाहुल-स्पिति में पवन ऊर्जा (Wind Energy) के दोहन के लिए 84 मेगावाट क्षमता को चिन्हित किया गया है तथा इसके दोहन के लिए नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ विंड एनर्जी के साथ मामला उठाया गया है और इस संबंध में शीघ्र ही संस्थान की एक टीम काजा का दौरा करेगी। उन्होंने जनजातीय क्षेत्र में रहने वाले लोगों को बेहतर सुविधाएं प्रदान करने के लिए विभागों को गहन अध्ययन करने के निर्देश दिए ताकि राज्य सरकार, सरकारी संस्थानों को और सुदृढ़ कर सके।