-
Advertisement
एटीएम धोखाधड़ी से बचने के लिए इस तरह से निकालेंगे पैसे तो नहीं होगा नुकसान
आए दिन आपको एटीएम कार्ड बदल कर धोखाधड़ी के मामले पढ़ने-सुनने को मिल ही जाते है। हालांकि बैंक व सरकार की ओर से इन मामलों को लेकर लगातार एहतियात बरतने की सलाह दी जाती है पर शाति लोगों को चूना लगा ही लेते हैं। लगातार बढ़ रहे ऐसे मामलों पर लगाम लगाने के लिए बैंक पैसे निकासी के कई विकल्प उपलब्ध करा रहे हैं। इनमें वन टाइम पासवर्ड (ओटीपी) के जरिए एटीएम से पैसों की निकासी भी शामिल है। इसके लिए बैंक खाते में मोबाइल नंबर का पंजीकरण होना जरूरी है। यदि बैंक खाते से मोबाइल पंजीकृत नहीं है तो इस सुविधा का लाभ नहीं मिल सकेगा। इसका कारण यह है कि ओटीपी रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर ही भेजा जाता है। इस सुविधा के जरिए उपभोक्ता एक बार में 10 हजार रुपये या इससे ज्यादा राशि की निकासी कर सकता है।
यह भी पढ़ें- मोबाइल नेट पैक खत्म हो गया, इस ट्रिक से फ्री में उठाएं इंटरनेट का लाभ
भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) समेत कई बैंक एटीएम से पैसों की निकासी की सुविधा दे रहे हैं। इस सुविधा के तहत उपभोक्ता को निकासी के लिए रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर भेजे गए ओटीपी के साथ डेबिट कार्ड या एटीएम कार्ड का पिन भी एंटर करना होता है। यह ओटीपी चार अंकों का होता है। एसबीआई एक जनवरी 2020 से यह सुविधा दे रहा है।
इस तरह से निकालें पैसे
- – सबसे पहले आपको एसबीआई की एटीएम मशीन पर ओटीपी आधारित निकासी का विकल्प चुनना होगा।
- – अब आपके मोबाइल नंबर पर चांर अंकों का ओटीपी आएगा।
- – यह ओटीपी केवल एक बार लेन-देन के लिए मान्य होगा।
- – जब आप निकासी राशि एंटर कर देंगे तो एटीएम मशीन की स्क्रीन पर ओटीपी एंटर करने का विकल्प दिखेगा।
- – अब आपको चार अंकों का ओटीपी और डेबिट कार्ड का पिन एंटर करना होगा।
- – ओटीपी और डेबिट कार्ड पिन का सत्यापन होते है पैसा मशीन से बाहर निकल आएगा।