-
Advertisement
हिमाचल: KYC Update के नाम पर बैंक खातों से निकाले 7.80 लाख रुपये-FIR
दयाराम कश्यप/सोलन। केवाईसी अपडेट (KYC Update) करने के नाम पर सोलन जिला के कसौली उपमंडल के किम्मूघाट निवासी राज कुमार से धोखाधड़ी का मामला सामने आया है। राजकुमार ने बताया कि केवाईसी अपडेट के लिए कॉल आई और उसके बाद से अकाउंट से पैसे निकलते रहे। दो एसबीआई (SBI) और एक पीएनबी अकाउंट से करीब 7.80 लाख रुपये उड़ा लिए गए हैं। राज कुमार ने इसकी सूचना कसौली थाना को दी। पुलिस (Police) ने राज कुमार की शिकायत पर मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है।
ये भी पढ़ें: आनी में महिला के कब्जे से पुलिस ने पकड़ी 3 किलो 11 ग्राम चरस
पुलिस को दी शिकायत में राजकुमार ने बताया कि उसके एसबीआई के दो बैंक अकाउंट से 2.50 लाख और पीएनबी अकाउंट से 5.30 (PNB Account) लाख रुपये धोखे से निकाले गए हैं। राज कुमार ने बताया कि उसे 9832680482 नंबर से कॉल आई थी, उसे कहा कि आपकी सिम के डॉक्यूमेंट पेंडिंग (Document Pending) है, उन्हें जल्दी से केवाईसी करवा लें, वरना आपकी सिम बंद हो जाएगी। इसके बाद उसे कहा गया कि वह 10 रुपये का रिचार्ज करें। अभी बात चल ही रही थी कि उसे पैसे निकलने के मैसेज आने लगे। राजकुमार ने उनसे पूछा कि उसे मैसेज आ रहे हैं तो फोन करने वाले कहा कि शायद यह गलती से हो गया होगा और आपको 24 घंटे के अंदर सारे पैसे रिफंड कर दिए जाएंगे। इस तरह राजकुमार के दो एसबीआई और एक पीएनबी अकाउंट से 7.80 लाख रुपये निकाल लिए गए। डीएसपी परवाणू योगेश रोल्टा ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि पुलिस ने राज कुमार की शिकायत पर धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है।