-
Advertisement
अग्निवीर भर्ती: बिना एडमिट कार्ड दाखिला नहीं, सुबह 6 बजे ग्राउंड आना होगा
नितेश सैनी/मंडी। हिमाचल प्रदेश के मंडी, कुल्लू और लाहुल-स्पीति जिले के युवाओं के लिए आगामी 20 से 26 दिसंबर को होने वाली अग्निवीर भर्ती रैली (Agniveer Recruitment Rally) में बिना एडमिट कार्ड (Admit Card) के प्रवेश नहीं दिया जाएगा। इस भर्ती के लिए हो चुकी लिखित परीक्षा में पास उम्मीदवार https://joinindianarmy.nic.in वेबसाइट से डाउनलोड कर प्रिंट (Download And Print) करवा सकते हैं। उम्मदीवारों को सुबह 4 की जगह 6 बजे ग्राउंड में पहुंचना होगा।
भर्ती निदेशक, सेना भर्ती कार्यालय मंडी कर्नल डीएस सामंत ने बताया कि भर्ती रैली मंडी के पड्डल मैदान (Paddal Ground) में होगी। उम्मीदवारों को अपना एडमिट कार्ड साथ लाना होगा। साथ ही सभी जरूरी दस्तावेज भी लाने होंगे, अन्यथा रैली में दाखिल होने की अनुमति नहीं दी जाएगी। जिन उम्मीदवारों को एडमिट कार्ड प्रिंट आउट करने में असुविधा है तो वह उम्मीदवार सेना भर्ती कार्यालय, मंडी से संपर्क करे।
यह भी पढ़े:नर्सिंग ऑफिसर की निकली बंपर भर्ती; लाखों में सैलरी, ऑनलाइन करें आवेदन
सुबह 6 बजे ग्राउंड पहुंचना होगा
भर्ती निदेशक ने बताया कि उम्मीदवारों के भर्ती ग्राउंड में पहुंचने के समय में बदलाव किया गया है। अब उन्हें भर्ती ग्राऊंड में सुबह 4 बजे की जगह 6 बजे पहुंचना होगा। यह बदलाव भीषण ठंड (Extreme Cold) को देखते हुए किया गया है। उन्होंने भर्ती रैली में भाग लेने वाले सभी युवाओं से अनुरोध किया है कि वह भर्ती रैली संबंधी जारी अधिसूचना के मुताबिक सभी अपेक्षित दस्तावेज मूल दस्तावेजों (Original Documents) सहित सुबह छह बजे भर्ती ग्राउंड पड्डल में रिपोर्ट करें।