- Advertisement -
ऊना। जिला के गांव बड़ेहर में खेतों के बीच में एक पेड़ से महिला का शव( Deadbody)बरामद हुआ है। मृतक महिला की पहचान साथ लगते गांव झूड़ोवाल निवासी तारो देवी पत्नी गुरबख्श सिंह के रूप में हुई है। महिला की उम्र 38 साल बताई गई है। पुलिस ( Police)ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम करवाने की कार्रवाई शूरू कर दी है। अभी यह पता नहीं चल सका है कि महिला ने आत्महत्या( suicide) की है या उसे मौत के घाट उतार कर शव को पेड़ पर लटकाया गया है। पुलिस मामला दर्ज कर जांच में जुट गई है। वहीं इस मौत की गुत्थी को सुलझाने के लिए फॉरेंसिक टीम( Forensic team) की भी मदद मांगी गई है, जहां से टीम मौके पर पहुंच तथ्य जुटाएगी।
ऊना के गांव बडेहर में आज सुबह एक स्थानीय व्यक्ति ने एक महिला का शव पेड़ से लटका देखा। जिसके बाद तुरंत मामले की सूचना पुलिस को दी गई और मौका पर स्थानीय लोग भी एकत्रित हो गए। जब पेड़ पर लटके शव की पहचान की गई तो महिला की पहचान साथ लगते गांव झुडोवाल की तारो देवी के रूप में हुई। वहीं एएसपी ऊना विनोद धीमान ने भी खुद मौके पर पहुंचकर घटनास्थल का जायजा लिया। महिला के दो बच्चे भी हैं। जिस पेड़ से शव लटका हुआ मिला है उस पर चढ़ पाना बेहद मुश्किल काम है। ऐसे में महिला की मौत के कारणों का पता लगाने के लिए फोरेंसिक टीम को बुलाया गया है। एएसपी ऊना विनोद धीमान ने कहा कि मामले की जांच की जा रही है। परिजनों व ग्रामीणों के बयान कलमबद्ध किये जा रहे हैं। एएसपी की मानें तो मौत के कारणों का खुलासा पोस्टमार्टम और फोरेंसिक रिपोर्ट के बाद ही हो पायेगा।
- Advertisement -